ETV Bharat / state

यूपी दौरे पर आईं प्रियंका गांधी ने नानी की कोठी को बनाया आवास - पूर्व राज्यपाल शीला कौल की कोठी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने दो दिवसीय यूपी दौरे पर पूर्व राज्यपाल की कोठी को अपना आवास बनाया था. रात भर वह इसी कोठी में रुकीं थीं, जिसके बाद यहीं से प्रियंका एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं.

etv bharat
प्रियंका गांधी ने शीला कौल की कोठी को बनाया आवास.
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 9:21 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अपने यूपी दौरे के दौरान गोखले मार्ग स्थित पूर्व राज्यपाल शीला कौल की कोठी पर ही रुकी थीं. दो दिन के लखनऊ दौरे पर पहुंचीं प्रियंका गांधी पहली रात इसी आवास पर ठहरी थीं.

जानकारी देते संवाददाता.

शनिवार सुबह इसी आवास से प्रियंका गांधी सीधे उन्नाव के लिए रवाना हुईं और शाम को वापस सीधे इसी आवास में आराम करने पहुंचीं. शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर इसी आवास से प्रियंका एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं.

शीला कौल की कोठी, जो अब कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी का आवास है, वहीं से जब वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं तो मीडिया ने उनसे बात करने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने थकान की बात इशारों में बयां कर कुछ भी बोलने से परहेज किया.

कौन हैं शीला कौल
शीला कौल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मामी हैं और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की नानी. जब प्रियंका गांधी इसी साल यूपी की प्रभारी बनीं तो उन्होंने यहां पर रुकने के लिए आवास खोजना शुरू किया तो गोखले मार्ग स्थित अपनी नानी की कोठी को ही आवास बना लिया. इस बार के दो दिवसीय दौरे में एक रात वह यहीं पर ठहरीं.

ये भी पढ़ें: यूपी में जंगलराज, सरकार को सख्त निर्देश दें राज्यपाल: मायावती

कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
कांग्रेसियों का मानना है कि कोठी को ही आवास बनाने के पीछे प्रियंका गांधी कार्यकर्ताओं को यह संदेश देना चाहती हैं कि वह उन्हीं के बीच में से हैं. महंगे होटल में रुकने के बजाय आवास में ठहरना उन्हें पसंद है. फिलहाल दो दिन के दौरे के बाद शनिवार शाम एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अपने यूपी दौरे के दौरान गोखले मार्ग स्थित पूर्व राज्यपाल शीला कौल की कोठी पर ही रुकी थीं. दो दिन के लखनऊ दौरे पर पहुंचीं प्रियंका गांधी पहली रात इसी आवास पर ठहरी थीं.

जानकारी देते संवाददाता.

शनिवार सुबह इसी आवास से प्रियंका गांधी सीधे उन्नाव के लिए रवाना हुईं और शाम को वापस सीधे इसी आवास में आराम करने पहुंचीं. शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर इसी आवास से प्रियंका एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं.

शीला कौल की कोठी, जो अब कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी का आवास है, वहीं से जब वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं तो मीडिया ने उनसे बात करने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने थकान की बात इशारों में बयां कर कुछ भी बोलने से परहेज किया.

कौन हैं शीला कौल
शीला कौल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मामी हैं और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की नानी. जब प्रियंका गांधी इसी साल यूपी की प्रभारी बनीं तो उन्होंने यहां पर रुकने के लिए आवास खोजना शुरू किया तो गोखले मार्ग स्थित अपनी नानी की कोठी को ही आवास बना लिया. इस बार के दो दिवसीय दौरे में एक रात वह यहीं पर ठहरीं.

ये भी पढ़ें: यूपी में जंगलराज, सरकार को सख्त निर्देश दें राज्यपाल: मायावती

कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
कांग्रेसियों का मानना है कि कोठी को ही आवास बनाने के पीछे प्रियंका गांधी कार्यकर्ताओं को यह संदेश देना चाहती हैं कि वह उन्हीं के बीच में से हैं. महंगे होटल में रुकने के बजाय आवास में ठहरना उन्हें पसंद है. फिलहाल दो दिन के दौरे के बाद शनिवार शाम एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.

Intro:नोट: लाइव यू से फीड भेजी गई है।

slug: priyanka gandhi नाम से।

शीला कौल की कोठी को बनाया प्रियंका गांधी ने आवास, रात भर इसी कोठी में रुकीं, अब एयरपोर्ट के लिए रवाना

लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने यूपी प्रवास के लिए गोखले मार्ग स्थित पूर्व राज्यपाल शीला कौल की कोठी को अपना आवास बनाया है। दो दिन के लखनऊ दौरे पर पहुंचीं प्रियंका गांधी ने पहली रात इसी आवास के अंदर गुजारी। शनिवार सुबह इसी आवास से वह सीधे उन्नाव के लिए रवाना हुईं और शाम को वापस सीधे इसी आवास में आराम करने पहुंचीं। शाम करीब 6:15 बजे इसी आवास से प्रियंका एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं।


Body:शीला कौल की कोठी जो अब कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी का आवास है, वहीं से जब वे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं तो मीडिया ने उनसे बात करने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने थकान की बात इशारों में बयां कर कुछ भी बोलने से परहेज किया। शीला कौल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मामी हैं और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की नानी। जब प्रियंका गांधी जब इसी साल यूपी की प्रभारी बनीं तो उन्होंने यहां पर रुकने के लिए आवास खोजना शुरू किया तो गोखले मार्ग स्थित अपनी नानी की कोठी को ही आवास बना लिया। इस बार के दो दिवसीय दौरे में एक रात वे यही पर ठहरीं। कांग्रेसियों का मानना है कि कोठी को ही आवास बनाने के पीछे प्रियंका गांधी कार्यकर्ताओं को यह संदेश देना चाहती हैं कि वे उन्हीं के बीच में से हैं। महंगे होटल में रुकने के बजाय आवास में ठहरना उन्हें पसंद है। फिलहाल दो दिन के दौरे के बाद शनिवार शाम एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं।


Conclusion:अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.