लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ‘जिम्मेदार कौन?’ के नाम से एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत वह जनता की तरफ से केंद्र सरकार से सवाल पूछेंगी. इस बाबत प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट भी साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने जब तबाही मचानी शुरु की तो लोगों को सरकार से उम्मीद थी कि वह इस भयावह स्थिति से निबटने के लिए पहले की तैयारियों और उपलब्ध संसाधनों का पूरा इस्तेमाल लोगों की जान बचाने के लिए करेगी, लेकिन सरकार पूरी तरह से मूकदर्शक मोड में चली गई और पूरे देश में एक पीड़ादायी स्थिति पैदा हुई.
प्रियंका ने आगे लिखा कि सरकार के पास तैयारी के नाम पर केवल लापरवाही की तस्वीर थी और इस दौरान सरकार का व्यवहार एकदम गैर-जिम्मेदाराना रहा. अब जब कोरोना का कहर कुछ थमने लगा तो हमारे प्रधानमंत्री और उनके मंत्री आगे आकर बयान देने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी में शिक्षकों की मौत : प्रियंका ने एक करोड़ रुपये मुआवजा, आश्रित को नौकरी देने की मांग उठाई