लखनऊ: सोमवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाड्रा लखनऊ अपने चार दिवसीय दौरे पर पहुंचने वाली हैं. उनके स्वागत की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रियंका के स्वागत को लेकर कांग्रेस कार्यालय को प्रियंका गांधी वाड्रा की तस्वीरों और बैनरों से पाट दिया गया है.
हर कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के मुंह पर सिर्फ प्रियंका का नाम है. कांग्रेस कार्यालय से 200 मीटर तक प्रियंका गांधी वाड्रा के बैनर लगाए गए हैं. लोगों में इतना उत्साह है कि सुबह से ही प्रियंका गांधी वाड्रा नाम के नारे कांग्रेस कार्यालय पर लगाए जा रहे हैं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
प्रियंका से कार्यकर्ताओं को खास उम्मीद
कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को प्रियंका गांधी वाड्रा से खास उम्मीद है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने से और महासचिव की जिम्मेदारी उठाने से कांग्रेस को बल मिला है. इसका असर 2019 के लोकसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा. प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करेगी.
झंडे व फूलों से सजाया गया कांग्रेस कार्यालय
प्रियंका के स्वागत के चलते कांग्रेस कार्यालय को झंडे व फूलों से भी सजाया गया है. कांग्रेस की बिल्डिंग पर तिरंगे झंडे लगाए गए हैं वहीं कांग्रेस के मुख्य द्वार पर फूलों से सजाया गया है
![etv](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2417005_congresspri.bmp)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रियंका गांधी वाड्रा वाड्रा के चार दिवसीय दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कांग्रेस कार्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है, जिससे किसी तरह की अव्यवस्था पैदा होने ना पाए.