ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना किट घोटाले में शायराना अंदाज में प्रियंका ने योगी सरकार को घेरा

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश की योगी सरकार पर कोरोना किट घोटाले को लेकर शायराना अंदाज में प्रहार किया है. देखिए ये रिपोर्ट...

प्रियंका गांधी.
प्रियंका गांधी.
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 6:57 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हो रहे कोरोना किट घोटालों पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश की योगी सरकार पर शायराना अंदाज में प्रहार किया है. प्रियंका ने घोटालों पर ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेरा है. प्रियंका का यह हमला हाल ही में सामने आए कोरोना किट घोटाले पर ट्वीट के रूप में किया गया है.

प्रियंका गांधी.
प्रियंका गांधी.
प्रदेश में कोरोना की खरीदी में घोटाला हुआ

कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना की खरीदी में घोटाला हुआ है. क्या पंचायत चुनावों के साल में जिले-जिले वसूली केंद्र बना दिए गए हैं? पीपीई कित घोटाला, 69k घोटाला, बिजली घोटाला...पहले घोटाला फिर सख्ती का नाटक और फिर घोटाला दबाना...अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां खत्म." प्रियंका गांधी ने अपने इस ट्वीट के जरिए सरकार से सवाल किए. सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगाया है. घोटाले उजागर होने पर सरकार की सख्ती और उसके बाद कोई कार्रवाई न होने के चलते निशाना भी साधा है.

प्रियंका के ट्वीट करते ही सरकार एक्शन में

हालांकि इससे पहले भी हर रोज किसी न किसी मुद्दे पर प्रियंका गांधी योगी आदित्यनाथ सरकार को सवालों के घेरे में खड़ी करती रहती हैं. कांग्रेसियों का यहां तक कहना है कि जब तक प्रियंका गांधी ट्वीट नहीं करती हैं, तब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आते ही नहीं है. उनके ट्वीट करते ही सरकार कार्रवाई शुरू करती है.

घोटाले की जांच के लिए एसआईटी जांच टीम गठित

इस समय प्रदेश भर में किट घोटाला बड़े चर्चा का विषय बना हुआ है. विभिन्न जिलों में किट घोटाले हुए हैं. वास्तविक कीमत से कई गुना ज्यादा रेट पर किट खरीदी गई है. अब जब मामला उजागर हो गया है तो सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस पर सख्ती दिखाई है. एसआईटी की जांच टीम भी पूरे मामले की जांच के लिए गठित कर दी गई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हो रहे कोरोना किट घोटालों पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश की योगी सरकार पर शायराना अंदाज में प्रहार किया है. प्रियंका ने घोटालों पर ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेरा है. प्रियंका का यह हमला हाल ही में सामने आए कोरोना किट घोटाले पर ट्वीट के रूप में किया गया है.

प्रियंका गांधी.
प्रियंका गांधी.
प्रदेश में कोरोना की खरीदी में घोटाला हुआ

कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना की खरीदी में घोटाला हुआ है. क्या पंचायत चुनावों के साल में जिले-जिले वसूली केंद्र बना दिए गए हैं? पीपीई कित घोटाला, 69k घोटाला, बिजली घोटाला...पहले घोटाला फिर सख्ती का नाटक और फिर घोटाला दबाना...अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां खत्म." प्रियंका गांधी ने अपने इस ट्वीट के जरिए सरकार से सवाल किए. सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगाया है. घोटाले उजागर होने पर सरकार की सख्ती और उसके बाद कोई कार्रवाई न होने के चलते निशाना भी साधा है.

प्रियंका के ट्वीट करते ही सरकार एक्शन में

हालांकि इससे पहले भी हर रोज किसी न किसी मुद्दे पर प्रियंका गांधी योगी आदित्यनाथ सरकार को सवालों के घेरे में खड़ी करती रहती हैं. कांग्रेसियों का यहां तक कहना है कि जब तक प्रियंका गांधी ट्वीट नहीं करती हैं, तब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आते ही नहीं है. उनके ट्वीट करते ही सरकार कार्रवाई शुरू करती है.

घोटाले की जांच के लिए एसआईटी जांच टीम गठित

इस समय प्रदेश भर में किट घोटाला बड़े चर्चा का विषय बना हुआ है. विभिन्न जिलों में किट घोटाले हुए हैं. वास्तविक कीमत से कई गुना ज्यादा रेट पर किट खरीदी गई है. अब जब मामला उजागर हो गया है तो सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस पर सख्ती दिखाई है. एसआईटी की जांच टीम भी पूरे मामले की जांच के लिए गठित कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.