लखनऊ: विपक्ष लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी क्रम में अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर तंज कसा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में लोग बिजली बिलों के जरिए होने वाली ‘लूट’ से त्रस्त हैं. उन्होंने दावा किया कि राज्य में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी इस लूट को खत्म करेगी. प्रियंका गांधी ने शनिवार सुबह एक ट्वीट कर बिजली बिल के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया है.
प्रियंका ने लिखा कि 'भाजपा राज में बिजली बिलों और स्मार्ट मीटरों की लूट से प्रदेश का आमजन बुरी तरह त्रस्त है. मेहनत मजूरी करने वाले एक परिवार को बिजली विभाग ने 19 करोड़ 19 लाख रु के बिजली बिल का नोटिस थमा दिया. कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बिजली बिलों की इस लूट को खत्म किया जाएगा.'
दरअसल, प्रदेश के देवरिया में बिजली विभाग ने एक मजदूर को 19 करोड़ 19 लाख 9 हज़ार 993 रुपये का बिजली का बकाया भुगतान करने का नोटिस डाक द्वारा भेजा है. इस नोटिस के बाद से मज़दूर के पूरे परिवार के होश उड़े हुए हैं. पीड़ित द्वारा अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है. इतना ही नहीं इलाके में भी इसकी खासी चर्चा है.इसी मामले को लेकर अप प्रियंका गांधी भी भाजपा सरकार पर हमलावर हैं.
बता दें कि देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मलकौली गांव के रहने वाले रामनगीना काफी गरीब हैं. वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.उन्होंने सात वर्ष पहले घरेलू बिजली का एक किलो वाट का कनेक्शन लिया था. वह कई बार बिजली का बिल भी जमा कर चुके हैं. वहीं अब बिजली विभाग के अधिकारियों ने रजिस्टर्ड डाक से 19 करोड़ 19 लाख का बिजली बिल बकाया का नोटिस भेज दिया है और लिखा है कि जमा न करने पर भूराजस्व के रूप में वसूली की जायेगी.
परिवार के सभी लोग इसको लेकर परेशान हैं. उनको चिंता सता रही है कि वह बिल कहां से जमा करेंगे. परिवारीजनों का कहना है कि हमारे पास तो कुछ भी नहीं है हम पेट पालने के लिये दो जून की रोटी मजदूरी कर जुटाते हैं, बिल कहां से भरेंगे.
पीड़ित का कहना है कि जब से यह नोटिस मिली है तब से हम लोग परेशान हैं. हमारे पास खाने और रहने का भी ठिकाना नही है विजली विभाग के अधिकारी हमारा कुछ भी नहीं सुन रहे हैं. हम लोग रोजाना बिजली विभाग का चक्कर लगा रहे हैं कि बिल में सुधार हो जाय.
वहीं विजली विभाग के एसी जी सी यादव का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है. उपभोक्ता का बिल सही करा दिया है और दोषी मीटर रीडर और एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- रिक्शा चालक को आयकर का नोटिस, करीब साढ़े तीन करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप