लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मिशन 2022 को साधते हुए यूपी में एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी में सरकार बनने पर इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन, तो ग्रेजुएट लड़कियों को स्कूटी मिलेगी.
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस महिलाओं के वोट को साधने में लगी है. हाल ही में प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनाव 2022 में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की थी. इसके तुरंत बाद ही ट्वीट कर प्रियंका ने एक और बड़ा दांव खेला है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक पास युवतियों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दी जाएगी. प्रियंका महिला वोट को पहले ही साध चुकी हैं. वहीं इस एलान के बाद युवाओं को अपनी ओर लुभाने के लिए एक बड़ा दांव चला है. इस घोषणा के बाद प्रियंका ने अखिलेश और बीजेपी को जबरदस्त चुनौती भी दी है.