लखनऊ: आम जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की देशभर में स्थापना की गई है. यहां लोगों को जेनेरिक दवाइयां सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जाती हैं, लेकिन राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज सीएचसी में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में प्राइवेट दवाइयों का व्यापार किया जा रहा है और भोली भाली जनता को ठगा भी जा रहा है.
मोहनलालगंज के सीएससी में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में प्राइवेट दवाइयां लोगों को दी जा रही हैं. जब ईटीवी भारत ने इस पूरे मामले को लेकर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में बैठने वाली विक्रेता से बात की तो उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और अपने आकाओं को फोन घुमाने लगा.
मोहनलालगंज सीएचसी में आए हुए युवक जब प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पहुंचा तो उसे प्राइवेट दवाई जो कि मार्केट में हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हैं दी गईं. वहीं जब उस युवक ने जन औषधि केंद्र के विक्रेता से दवाई का बिल मांगा तो उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया और एक हफ्ते बाद बिल लेने की बात कही. इस पूरे मामले पर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. मिलिंद का कहना है कि मामला ईटीवी भारत के द्वारा संज्ञान में आया है. इस पर पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
जॉय क्लब केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं. देशभर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना की गई जहां आम जनता को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जा सकें. वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में स्थित सीएचसी के जन औषधि केंद्र पर प्राइवेट दवाइयां बेची जा रही हैं. अब देखने वाली बात होगी कि स्वास्थ्य विभाग की नींद कब खुलती है और किस तरीके से प्राइवेट दवाइयां जन औषधि केंद्र पर बेचे जाने वाले संचालकों पर कार्रवाई की जाती है.