ETV Bharat / state

कोरोना के कारण पैरोल पर छूटे बंदियों की जेल वापसी शुरू

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 6:43 PM IST

कोरोना के कारण सुप्रीम कोर्ट ने जेलों में बंद सजायाफ्ता बंदियों को पैरोल पर छोड़ने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत उत्तर प्रदेश में सजायाफ्ता कैदियों को 8 सप्ताह के लिए पैरोल पर छोड़ा गया था. अब इन बंदियों की जेल में वापसी शुरू हो गई है.

कोरोना के कारण पैरोल पर छूटे बंदियों की जेल वापसी शुरू
कोरोना के कारण पैरोल पर छूटे बंदियों की जेल वापसी शुरू.

लखनऊ: कोरोना काल में जेलों में बंद सजायाफ्ता बंदियों को सुप्रीम कोर्ट ने पैरोल पर छोड़ेने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यूपी की विभिन्न जेलों में बंद 2256 सजायाफ्ता बंदियों को 8 सप्ताह की विशेष पैरोल पर छोड़ा गया था. जिसे बाद में 8-8 सप्ताह के लिए तीन बार बढ़ाया गया. प्रदेश सरकार ने 19 नवंबर को उपरोक्त बंदियों को तीन दिन के अंदर जेल में वापस आने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पैरोल पर छोड़े गए बंदियों की जेल में वापसी शुरू हो गई है.

पैरोल के बाद जेल पहुंच रहे बंदी

प्रदेश सरकार की ओर से 19 नवंबर को जारी निर्देश के बाद कोरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए बंदियों के जल में वापस आने लगे हैं. प्रदेश की विभिन्न जेलों में अब तक 693 बंदी वापस पहुंच चुके हैं. पुलिस की ओर से बाकी बंदियों को भी जेल में वापस लाने का काम तेजी के किया जा रहा है.


पैरोल पर छूटे चार बंदियों की हो चुकी है मौत
कोरोना को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बद 2256 सजायाफ्ता बंदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था, जिनमें से 4 बंदियों की मौत हो चुकी है. वहीं 136 की अंतिम रूप से रिहाई हो गई. साथ ही 56 अन्य वाद में जेल में बंद हैं. शेष 2067 बंदियों को जेल में वापस आना है. इस संबंध में संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जेल अधीक्षकों द्वारा पत्र भेजे गए हैं.

लखनऊ: कोरोना काल में जेलों में बंद सजायाफ्ता बंदियों को सुप्रीम कोर्ट ने पैरोल पर छोड़ेने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यूपी की विभिन्न जेलों में बंद 2256 सजायाफ्ता बंदियों को 8 सप्ताह की विशेष पैरोल पर छोड़ा गया था. जिसे बाद में 8-8 सप्ताह के लिए तीन बार बढ़ाया गया. प्रदेश सरकार ने 19 नवंबर को उपरोक्त बंदियों को तीन दिन के अंदर जेल में वापस आने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पैरोल पर छोड़े गए बंदियों की जेल में वापसी शुरू हो गई है.

पैरोल के बाद जेल पहुंच रहे बंदी

प्रदेश सरकार की ओर से 19 नवंबर को जारी निर्देश के बाद कोरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए बंदियों के जल में वापस आने लगे हैं. प्रदेश की विभिन्न जेलों में अब तक 693 बंदी वापस पहुंच चुके हैं. पुलिस की ओर से बाकी बंदियों को भी जेल में वापस लाने का काम तेजी के किया जा रहा है.


पैरोल पर छूटे चार बंदियों की हो चुकी है मौत
कोरोना को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बद 2256 सजायाफ्ता बंदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था, जिनमें से 4 बंदियों की मौत हो चुकी है. वहीं 136 की अंतिम रूप से रिहाई हो गई. साथ ही 56 अन्य वाद में जेल में बंद हैं. शेष 2067 बंदियों को जेल में वापस आना है. इस संबंध में संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जेल अधीक्षकों द्वारा पत्र भेजे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.