ETV Bharat / state

दलित, ओबीसी दरकिनार, प्रशासनिक पदों पर ठाकुरों की भरमार, यूपी में 26% डीएम ठाकुर तो एक यादव

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 8:51 AM IST

Updated : Dec 31, 2021, 9:02 AM IST

भले ही सूबे की योगी सरकार जाति के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति के मौजूदा तथ्यों को खारिज करे, लेकिन हकीकत सबके सामने है. अगर हम बात अनुसूचित जाति की बात करें तो सिर्फ चार डीएम शेड्यूल्ड कास्ट से हैं. वहीं, 5 जिलों के एसएसपी/एसपी एसी-एसटी से हैं.

योगी सरकार में ठाकुर अधिकारियों को तरजीह
योगी सरकार में ठाकुर अधिकारियों को तरजीह

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 40 फीसद यानी 30 में सामान्य वर्ग के जिलाधिकारी (District Magistrate) नियुक्त हैं, जिसमें 26 फीसद (20) ठाकुर तो करीब 11 फीसद (8) ब्राह्मण हैं. वहीं, जिलों में एसएसपी/एसपी की तैनाती पर नजर डालें तो 18 जिलों की कमान ठाकुर यानी राजपूत जाति के हाथों में है तो वहीं, इतने ही जिलों में ब्राह्मण जाति के एसएसपी नियुक्त हैं. भले ही सूबे की योगी सरकार जाति के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति के मौजूदा तथ्यों को खारिज करे, लेकिन हकीकत सबके सामने है. अगर हम बात अनुसूचित जाति की बात करें तो सिर्फ चार डीएम शेड्यूल्ड कास्ट से हैं. वहीं, 5 जिलों के एसएसपी/एसपी एसी-एसटी से हैं.

इधर, अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी से आने वाले अधिकारियों की स्थिति कुछ हद तक अच्छी है, क्योंकि सूबे के 14 जिलाधिकारी (District Magistrate) इस जाति समुदाय से हैं. वहीं, 12 एसएसपी/एसपी भी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से हैं. हालांकि, योगी सरकार ने यादव अधिकारियों पर जरा भी भरोसा नहीं जताया है. यही कारण है कि केवल 1-1 जिले में डीएम और एसएसपी/एसपी यादव हैं. इनमें चार जिलों गौतमबुद्धनगर (नोएडा), लखनऊ, कानपुर और वाराणसी के पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं.

योगी सरकार में ठाकुर अधिकारियों को तरजीह
योगी सरकार में ठाकुर अधिकारियों को तरजीह

एक नजए यूपी में तैनात डीएम, एसएसपी/एसपी की जाति पर

ठाकुर डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

20 जिलों में ठाकुर डीएम

जिलाडीएमजिलाडीएम
बलिया अदिति सिंह ललितपुरआलोक सिंह
बरेलीमानवेंद्र सिंहमुजफ्फरनगरचंद्र भूषण सिंह
बुलंदशहरचंद्र प्रकाश सिंह महोबामनोज कुमार
इटावाश्रुति सिंहसीतापुर विशाल भारद्वाज
फर्रुखाबादसंजय कुमार सिंहमैनपुरीअविनाश कृष्ण सिंह
गाजियाबाद राजेश कुमार सिंहसहारनपुरअखिलेश सिंह
गाजीपुर मंगला प्रसाद सिंहशाहजहांपुरइंद्र विक्रम सिंह
हरदोई अविनाश कुमारलखनऊअभिषेक प्रसाद
हापुड़ अनुज सिंहगोंडा मार्कंडेय शाही
कानपुर देहातजीतेंद्र चंद्र सिंहमुरादाबाद शैलेंद्र कुमार सिंह

एसएसपी/एसपी -18

जिला एसएसपी/एसपीजिला एसएसपी/एसपी
आगरासुधीर कुमार सिंहएटाउदय शंकर सिंह
अमेठी दिनेश सिंहकासगंजबोत्रे रोहन प्रमोद
बिजनौर धर्मवीर सिंहमहोबासुधा सिंह
बदायूं डॉ. ओपी सिंहमिर्जापुरअजय कुमार सिंह
बहराइच सुजाता सिंहसोनभद्र अमरेंद्र प्रताप सिंह
बागपत नीरज कुमार जादौनसीतापुर राकेश कुमार सिंह
बुलंदशहर संतोष कुमार सिंहसिद्धार्थनगरडॉ. यशवीर सिंह
इटावा जय प्रकाश सिंहनोएडा (सीपी)आलोक सिंह
फिरोजाबादचंद्र विजय सिंह

इसे भी पढ़ें - जन विश्वास यात्रा: ओवैसी पर भड़के बीजेपी नेता सुब्रत पाठक, कहा- वो रखते हैं तालिबानी सोच

ब्राह्मण डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

ब्राह्मण डीएम - 8

जिला डीएमजिलाडीएम
अमरोहालाल कृष्ण त्रिपाठीकन्नौजराकेश कुमार मिश्रा
बिजनौर उमेश मिश्राकौशांबीसुजीत कुमार
चित्रकूटसुभ्रांत शुक्लावाराणसीकौशल राज शर्मा
फतेहपुरअपूर्वा दुबेकानपुर नगर विशासा जी.

एसएसपी/एसपी- 18

जिला एसएसपी/एसपीजिला एसएसपी/एसपी
अलीगढ़कलानिधी नैथानीलखीमपुर खीरीसंजीव सुमन
अयोध्या शैलेश पाण्डेयललितपुर निखिल पाठक
बाराबंकी अनुराग वत्सप्रयागराजसर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी
देवरिया श्रीपति मिश्रशामलीसुर्किती माधव मिश्र
फिरोजाबादआलोकश कुमार शुक्लासंभल चक्रेश मिश्र
गोंडा संतोष कुमार मिश्रसुलतानपुरविपिन्न मिश्र
हमीरपुरकमलेश कुमार दीक्षितउन्नावदिनेश त्रिपाठी
शाहजहांपुरएस. आनंदलखनऊ (सीपी)डीके ठाकुर
हरदोईअजय कुमार पाण्डेयवाराणसी (सीपी)ए. सतीश गणेश

दलित डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम - 4

जिलाडीएमजिलाडीएम
आजमगढ़राकेश कुमार मीणाअमेठीअरुण कुमार
सिद्धार्थनगरदीपक मीणारामपुररविंद्र कुमार मॉदड

एसएसपी/एसपी- 5

जिलाएसएसपी/एसपीजिलाएसएसपी/एसपी
कानपुर (सीपी)असीम अरुणभदोही अनिल कुमार द्वितीय
कौशांबी राधे श्यामफर्रुखाबादअशोक कुमार मीणा
झांसीशिव हरि मीणा

यादव डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम - 1

जिलाडीएम
बागपत राजकमल यादव

एसएसपी/एसपी -1

जिलाएसएसपी/एसपी
मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव

बनिया डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम - 6

जिलाडीएमजिलाडीएम
बस्ती सौम्या अग्रवालमऊ अमित सिंह बंसल
सुलतानपुररवीश गुप्तारायबरेलीवैभव श्रीवास्तव
एटा अंकित अग्रवालउन्नाव रवींद्र कुमार गुप्ता

एसएसपी/एसपी - 3

जिलाएसएसपी/एसपी जिलाएसएसपी/एसपी
चंदौली अंकुर अग्रवालबस्ती आशीष श्रीवास्तव
महाराजगंजदीपक गुप्ता

ओवीसी डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम 14

जिलाडीएम जिलाडीएम
बाराबंकी आदर्श सिंहदेवरियाआशुतोष निरंजन
अलीगढ़सेल्वा कुमारी जे.मिर्जापुरप्रवीण कुमार
अयोध्या नीतीश कुमार प्रयागराज संजय कुमार खत्री
आगरा प्रभु नारायण सिंहसंभल संजीव रंजन
जौनपुर मनीष कुमार वर्मालखीमपुर खीरीमहेंद्र बहादुर सिंह
औरेयासुनीश कुमार वर्माझांसी रवींद्र कुमार
बांदा अनुराग पटेलचंदौली संजीव सिंह

एसएसपी/एसपी - 12

जिलाएसएसपी/एसपीजिलाएसएसपी/एसपी
मुरादाबादबबलू कुमारअमरोहा पूनम
मेरठ प्रभाकर कुमारचित्रकूट धवल जायसवाल
आजमगढ़ अनुराग आर्याऔरैया अभिषेक कुमार वर्मा
श्रावस्ती रविंद्र कुमार मौर्यजौनपुरअजय साहनी
कन्नौज प्रशांत वर्माकानपुर देहातकेशव कुमार चौधरी
कुशीनगर सचिंद्र पटेलगाजीपुरराम बदन सिंह

अन्य जाति डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम - 21

जिलाडीएम जिलाडीएम
अम्बेडकरनगर सैमुअल पॉल एन कुशीनगरएस. राजलिंगम
नोएडासुहास लालिनाकेरे यथिराजकासगंज हर्षिता माथुर
श्रावस्ती नेहा प्रकाशमेरठ बाला जी.
जालौन प्रियंका निरंजनप्रतापगढ़ नितिन बंसल
बहराइच दिनेश चंद्र संतकबीरनगर दिव्या मित्तल
बलरामपुरश्रुतिमहाराजगंज सत्येंद्र कुमार
पीलीभीत पुलकित खरे भदोही आर्यका अखौरी
गोरखपुरविजय किरण आनंदबदायूं दीपा रंजन
सोनभद्र टीके शीबू हाथरस राकेश रंजन
मथुरा नवनीत सिंह चहलहमीरपुर डॉ. चद्र भूषण
शामली जसजीत कौर

एसएसपी/एसपी - 19

जिलाएसएसपी/एसपीजिलाएसएसपी/एसपी
बलियाराज कुमार नैय्यरप्रतापगढ़ सतपाल
अम्बेडकरनगर अशोक प्रियदर्शी संतकबीरनगर डॉ. कौशतुब
बलरामपुरहेमंत कुटियालमैनपुरी अशोक कुमार राय
बरेली रोहित सिंह जसवानसहारनपुरआकाश तोमर
गाजियाबाद पवन कुमार गोदरारामपुरअंकित मित्तल
हापूड़ दीपक भूखेररायबरेलीश्लोक कुमार
जालौन रवि कुमारबांदा अभिनंदन
मऊधूले सुशील चंद्रभानहाथरस विनीत जयसवाल
मथुरा गौरव ग्रोवरपीलीभीत दिनेश कुमार पी.
गोरखपुरविपिन टांडा

( उक्त जानकारी 30 दिसंबर तक की है)

योगी राज में मुस्लिम अधिकारी दरकिनार

योगी राज में कानून-व्यवस्था पर पूरा जोर दिया गया. वहीं, उन्होंने खराब लॉ एंड ऑर्डर वाले जनपदों में डीएम और एसएसपी अपनी पसंद के तैनात किए हैं. साथ ही फ्री हैंड देकर अधिकारियों को अपराध के खिलाफ लड़ने की छूट दी गई है. लेकिन इ सब के बीच योगी सरकार में एक भी जिले की कमान मुस्लिम अधिकारियों को नहीं सौंपी गई है.

एक सिख, एक ईसाई

यूपी के 75 जिलों की कमान सौंपने में खास बात यह भी है कि एक सिख और एक क्रिश्चियन शामिल हैं. बलरामपुर के डीएम सैमुअल पॉल एन. और शामली की डीएम जसजीत कौर है. यहीं नहीं, ओबीसी वर्ग में एक ही आईपीएस मौर्य जाति से है. जिनका पूरा नाम अरविंद कुमार मौर्य है.

हालांकि ऐसा नहीं है कि जाति विशेष के अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर घेराबंदी केवल सूबे की योगी सरकार ने ही की है. इससे पहले सपा शासन में अधिकांश यादव अधिकारियों को कमान सौंपी गई थी, जबकि बसपा राज में मायावती ने अनुसूचित जाति के अधिकारियों को अधिक तरजीह दी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 40 फीसद यानी 30 में सामान्य वर्ग के जिलाधिकारी (District Magistrate) नियुक्त हैं, जिसमें 26 फीसद (20) ठाकुर तो करीब 11 फीसद (8) ब्राह्मण हैं. वहीं, जिलों में एसएसपी/एसपी की तैनाती पर नजर डालें तो 18 जिलों की कमान ठाकुर यानी राजपूत जाति के हाथों में है तो वहीं, इतने ही जिलों में ब्राह्मण जाति के एसएसपी नियुक्त हैं. भले ही सूबे की योगी सरकार जाति के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति के मौजूदा तथ्यों को खारिज करे, लेकिन हकीकत सबके सामने है. अगर हम बात अनुसूचित जाति की बात करें तो सिर्फ चार डीएम शेड्यूल्ड कास्ट से हैं. वहीं, 5 जिलों के एसएसपी/एसपी एसी-एसटी से हैं.

इधर, अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी से आने वाले अधिकारियों की स्थिति कुछ हद तक अच्छी है, क्योंकि सूबे के 14 जिलाधिकारी (District Magistrate) इस जाति समुदाय से हैं. वहीं, 12 एसएसपी/एसपी भी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से हैं. हालांकि, योगी सरकार ने यादव अधिकारियों पर जरा भी भरोसा नहीं जताया है. यही कारण है कि केवल 1-1 जिले में डीएम और एसएसपी/एसपी यादव हैं. इनमें चार जिलों गौतमबुद्धनगर (नोएडा), लखनऊ, कानपुर और वाराणसी के पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं.

योगी सरकार में ठाकुर अधिकारियों को तरजीह
योगी सरकार में ठाकुर अधिकारियों को तरजीह

एक नजए यूपी में तैनात डीएम, एसएसपी/एसपी की जाति पर

ठाकुर डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

20 जिलों में ठाकुर डीएम

जिलाडीएमजिलाडीएम
बलिया अदिति सिंह ललितपुरआलोक सिंह
बरेलीमानवेंद्र सिंहमुजफ्फरनगरचंद्र भूषण सिंह
बुलंदशहरचंद्र प्रकाश सिंह महोबामनोज कुमार
इटावाश्रुति सिंहसीतापुर विशाल भारद्वाज
फर्रुखाबादसंजय कुमार सिंहमैनपुरीअविनाश कृष्ण सिंह
गाजियाबाद राजेश कुमार सिंहसहारनपुरअखिलेश सिंह
गाजीपुर मंगला प्रसाद सिंहशाहजहांपुरइंद्र विक्रम सिंह
हरदोई अविनाश कुमारलखनऊअभिषेक प्रसाद
हापुड़ अनुज सिंहगोंडा मार्कंडेय शाही
कानपुर देहातजीतेंद्र चंद्र सिंहमुरादाबाद शैलेंद्र कुमार सिंह

एसएसपी/एसपी -18

जिला एसएसपी/एसपीजिला एसएसपी/एसपी
आगरासुधीर कुमार सिंहएटाउदय शंकर सिंह
अमेठी दिनेश सिंहकासगंजबोत्रे रोहन प्रमोद
बिजनौर धर्मवीर सिंहमहोबासुधा सिंह
बदायूं डॉ. ओपी सिंहमिर्जापुरअजय कुमार सिंह
बहराइच सुजाता सिंहसोनभद्र अमरेंद्र प्रताप सिंह
बागपत नीरज कुमार जादौनसीतापुर राकेश कुमार सिंह
बुलंदशहर संतोष कुमार सिंहसिद्धार्थनगरडॉ. यशवीर सिंह
इटावा जय प्रकाश सिंहनोएडा (सीपी)आलोक सिंह
फिरोजाबादचंद्र विजय सिंह

इसे भी पढ़ें - जन विश्वास यात्रा: ओवैसी पर भड़के बीजेपी नेता सुब्रत पाठक, कहा- वो रखते हैं तालिबानी सोच

ब्राह्मण डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

ब्राह्मण डीएम - 8

जिला डीएमजिलाडीएम
अमरोहालाल कृष्ण त्रिपाठीकन्नौजराकेश कुमार मिश्रा
बिजनौर उमेश मिश्राकौशांबीसुजीत कुमार
चित्रकूटसुभ्रांत शुक्लावाराणसीकौशल राज शर्मा
फतेहपुरअपूर्वा दुबेकानपुर नगर विशासा जी.

एसएसपी/एसपी- 18

जिला एसएसपी/एसपीजिला एसएसपी/एसपी
अलीगढ़कलानिधी नैथानीलखीमपुर खीरीसंजीव सुमन
अयोध्या शैलेश पाण्डेयललितपुर निखिल पाठक
बाराबंकी अनुराग वत्सप्रयागराजसर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी
देवरिया श्रीपति मिश्रशामलीसुर्किती माधव मिश्र
फिरोजाबादआलोकश कुमार शुक्लासंभल चक्रेश मिश्र
गोंडा संतोष कुमार मिश्रसुलतानपुरविपिन्न मिश्र
हमीरपुरकमलेश कुमार दीक्षितउन्नावदिनेश त्रिपाठी
शाहजहांपुरएस. आनंदलखनऊ (सीपी)डीके ठाकुर
हरदोईअजय कुमार पाण्डेयवाराणसी (सीपी)ए. सतीश गणेश

दलित डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम - 4

जिलाडीएमजिलाडीएम
आजमगढ़राकेश कुमार मीणाअमेठीअरुण कुमार
सिद्धार्थनगरदीपक मीणारामपुररविंद्र कुमार मॉदड

एसएसपी/एसपी- 5

जिलाएसएसपी/एसपीजिलाएसएसपी/एसपी
कानपुर (सीपी)असीम अरुणभदोही अनिल कुमार द्वितीय
कौशांबी राधे श्यामफर्रुखाबादअशोक कुमार मीणा
झांसीशिव हरि मीणा

यादव डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम - 1

जिलाडीएम
बागपत राजकमल यादव

एसएसपी/एसपी -1

जिलाएसएसपी/एसपी
मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव

बनिया डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम - 6

जिलाडीएमजिलाडीएम
बस्ती सौम्या अग्रवालमऊ अमित सिंह बंसल
सुलतानपुररवीश गुप्तारायबरेलीवैभव श्रीवास्तव
एटा अंकित अग्रवालउन्नाव रवींद्र कुमार गुप्ता

एसएसपी/एसपी - 3

जिलाएसएसपी/एसपी जिलाएसएसपी/एसपी
चंदौली अंकुर अग्रवालबस्ती आशीष श्रीवास्तव
महाराजगंजदीपक गुप्ता

ओवीसी डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम 14

जिलाडीएम जिलाडीएम
बाराबंकी आदर्श सिंहदेवरियाआशुतोष निरंजन
अलीगढ़सेल्वा कुमारी जे.मिर्जापुरप्रवीण कुमार
अयोध्या नीतीश कुमार प्रयागराज संजय कुमार खत्री
आगरा प्रभु नारायण सिंहसंभल संजीव रंजन
जौनपुर मनीष कुमार वर्मालखीमपुर खीरीमहेंद्र बहादुर सिंह
औरेयासुनीश कुमार वर्माझांसी रवींद्र कुमार
बांदा अनुराग पटेलचंदौली संजीव सिंह

एसएसपी/एसपी - 12

जिलाएसएसपी/एसपीजिलाएसएसपी/एसपी
मुरादाबादबबलू कुमारअमरोहा पूनम
मेरठ प्रभाकर कुमारचित्रकूट धवल जायसवाल
आजमगढ़ अनुराग आर्याऔरैया अभिषेक कुमार वर्मा
श्रावस्ती रविंद्र कुमार मौर्यजौनपुरअजय साहनी
कन्नौज प्रशांत वर्माकानपुर देहातकेशव कुमार चौधरी
कुशीनगर सचिंद्र पटेलगाजीपुरराम बदन सिंह

अन्य जाति डीएम, एसएसपी/एसपी की सूची

डीएम - 21

जिलाडीएम जिलाडीएम
अम्बेडकरनगर सैमुअल पॉल एन कुशीनगरएस. राजलिंगम
नोएडासुहास लालिनाकेरे यथिराजकासगंज हर्षिता माथुर
श्रावस्ती नेहा प्रकाशमेरठ बाला जी.
जालौन प्रियंका निरंजनप्रतापगढ़ नितिन बंसल
बहराइच दिनेश चंद्र संतकबीरनगर दिव्या मित्तल
बलरामपुरश्रुतिमहाराजगंज सत्येंद्र कुमार
पीलीभीत पुलकित खरे भदोही आर्यका अखौरी
गोरखपुरविजय किरण आनंदबदायूं दीपा रंजन
सोनभद्र टीके शीबू हाथरस राकेश रंजन
मथुरा नवनीत सिंह चहलहमीरपुर डॉ. चद्र भूषण
शामली जसजीत कौर

एसएसपी/एसपी - 19

जिलाएसएसपी/एसपीजिलाएसएसपी/एसपी
बलियाराज कुमार नैय्यरप्रतापगढ़ सतपाल
अम्बेडकरनगर अशोक प्रियदर्शी संतकबीरनगर डॉ. कौशतुब
बलरामपुरहेमंत कुटियालमैनपुरी अशोक कुमार राय
बरेली रोहित सिंह जसवानसहारनपुरआकाश तोमर
गाजियाबाद पवन कुमार गोदरारामपुरअंकित मित्तल
हापूड़ दीपक भूखेररायबरेलीश्लोक कुमार
जालौन रवि कुमारबांदा अभिनंदन
मऊधूले सुशील चंद्रभानहाथरस विनीत जयसवाल
मथुरा गौरव ग्रोवरपीलीभीत दिनेश कुमार पी.
गोरखपुरविपिन टांडा

( उक्त जानकारी 30 दिसंबर तक की है)

योगी राज में मुस्लिम अधिकारी दरकिनार

योगी राज में कानून-व्यवस्था पर पूरा जोर दिया गया. वहीं, उन्होंने खराब लॉ एंड ऑर्डर वाले जनपदों में डीएम और एसएसपी अपनी पसंद के तैनात किए हैं. साथ ही फ्री हैंड देकर अधिकारियों को अपराध के खिलाफ लड़ने की छूट दी गई है. लेकिन इ सब के बीच योगी सरकार में एक भी जिले की कमान मुस्लिम अधिकारियों को नहीं सौंपी गई है.

एक सिख, एक ईसाई

यूपी के 75 जिलों की कमान सौंपने में खास बात यह भी है कि एक सिख और एक क्रिश्चियन शामिल हैं. बलरामपुर के डीएम सैमुअल पॉल एन. और शामली की डीएम जसजीत कौर है. यहीं नहीं, ओबीसी वर्ग में एक ही आईपीएस मौर्य जाति से है. जिनका पूरा नाम अरविंद कुमार मौर्य है.

हालांकि ऐसा नहीं है कि जाति विशेष के अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर घेराबंदी केवल सूबे की योगी सरकार ने ही की है. इससे पहले सपा शासन में अधिकांश यादव अधिकारियों को कमान सौंपी गई थी, जबकि बसपा राज में मायावती ने अनुसूचित जाति के अधिकारियों को अधिक तरजीह दी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 31, 2021, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.