लखनऊ: प्रदेश के प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आज राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में स्थित राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में कोविड 19 के लेवल वन स्तर के अस्पताल में जाकर वहां कोरोना मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ से मुलाकत की. साथ ही दोनों अधिकारियों ने मरीजों के अच्छे इलाज के लिए कोरोना वारियर्स को धन्यवाद कहकर उनका उत्साह बढ़ाया.
इसके अलवा दोनों अधिकारियों ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ से बातचीत कर उनका हाल जाना. जिलाधिकारी ने कोविड 19 की ड्यूटी में लगे चिकित्सा स्टाफ को आश्वस्त करते हुए कहा उन लोगों को किसी तरह की आवश्यक सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने पायेगी. डीएम ने डॉक्टर्स को पीपीई किट की उपलब्धता को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा कि, पीपीई किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
वहीं जिलाधिकारी ने चिकित्सक टीम को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि, उन लोगों की मेहनत का नतीजा है जो अब तक कोरोना के 32 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा दोनों आलाधिकारियों ने क्वारंटाइन सेंटर के आसपास के गांवों में दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए.
इसके बाद प्रमुख सचिव और जिलाधिकारी ने चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ के ठहरने के लिए आवंटित किए गये दो होटलों का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उप जिलाधिकारी डॉ. संतोष कुमार, एएसपी ग्रामीण आदित्य लांग्हे व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.