लखनऊ : पीएम मोदी के यूपी दौरे तारीख तय हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 5 अगस्त को सिद्धार्थनगर के दौरे पर आएंगे. जहां से वे प्रदेश में बने 9 नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे. साथ ही पीएम मोदी अन्नोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. जिसके तहत एक दिन में एक करोड़ लोगों को खाद्यान वितरित किया जाएगा. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंध्याचल कॉरिडोर के शिलान्यास के मौके पर प्रधानमंत्री के यूपी दौरे की तारीखों का एलान किया. आपको बता दें कि, पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 30 जुलाई को यूपी के दौरे पर आना था. लेकिन उनका ये दौरा टल गया था. लेकिन, अब वे 5 अगस्त को सिद्धार्थनगर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिद्धार्थनगर दौरे के लिए 5 अगस्त की तारीख क्यों चुनी गई. इसके पीछे भी एक बड़ा रहस्य है. जिसके बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद बताया.
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के यूपी दौरे के लिए 5 अगस्त की तारीख क्यों चुनी गई, इसके बारे में बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि 5 अगस्त को प्रदेश में भव्य कार्यक्रम होने वाला है. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में 9 नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी ने 5 अगस्त को ये कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे का राज बताते हुए कहा कि 5 अगस्त की तारीख हमारे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 5 अगस्त को भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इसके साथ ही 5 अगस्त के दिन ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था. इसके साथ ही 5 अगस्त के दिन ही पीएम मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया था. इस लिए 5 अगस्त की तारीख भारतीय इतिहास में आजादी के बाद से सबसे अहम है.
आपको बता दें कि, सीएम योगी ने सिद्धार्थनग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने के लिए यहां मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था. इसके साथ ही सीएम ने तीन वर्ष के भीतर यहां OPD के साथ MBBS की पढ़ाई शुरू कराने की बात कही थी. इसके साथ ही प्रदेश में कुल 9 मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए तैयार हैं. प्रधानमंत्री 5 अगस्त को इन सभी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे.
हाईटेक सुविधाओं से लैस इन मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने के बाद यूपी में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्टर को काफी बढ़ावा मिलेगा. वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में 22 मेडिकल कॉलेज हैं और इन 9 मेडिकल कॉलेज के शुरू होने के बाद यूपी में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी.