लखनऊः गाजीपुर थाना अंतर्गत इस्माईलगंज में स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को पढ़ने आए एक छात्र को शिक्षिका ने सिर पर डंडा मार दिया. इससे छात्र का सिर फट गया. आनन-फानन में छात्र का प्राथमिक इलाज कराया गया. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाजीपुर थाना अंतर्गत इस्माइलगंज में रहने वाला एक छात्र इस्माइलगंज क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गया था. वह कक्षा पांचवीं का छात्र है. छात्र स्कूल बिना ड्रेस के पहुंचा तो शिक्षिका ने उससे पूछा कि ड्रेस में क्यों नहीं आए, तुम्हारे खाते में ड्रेस का पैसा भेज दिया गया है. इस बीच बच्चे ने कहा कि मेरे खाते में पैसा नहीं आया है. इस पर शिक्षिका नाराज हो गई. शिक्षिका ने छात्र के सिर पर डंडा मार दिया. इससे छात्र का सिर फट गया. उसे आनन-फानन में पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया.
हालांकि गाजीपुर थाना प्रभारी रामेश्वर इस मामले को लेकर इनकार कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल हो रहा है. छात्र के परिजनों ने थाने में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप