लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश में संचालित सभी सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की तरफ से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं.
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने साफ किया है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन 26 जुलाई यानी मंगलवार से सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्कूलों का संचालन किया जाएगा. जिसमें प्रार्थना सभा और योगाभ्यास सुबह 08 बजे से 8ः15 तक एवं मध्यावकाश सुबह 10ः30 से 11ः00 बजे तक होगा.
यह भी पढ़ें-बाराबंकी में सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
इसके अलावा 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक स्कूलों का संचालन प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा. इस दौरान प्रार्थना सभा और योगाभ्यास प्रातः 09 बजे से 9ः15 तक मध्यावकाश तथा मध्यान्ह 12.00 से 12.30 बजे तक रहेगा. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के मुताबिक गर्मी के चलते स्कूलों के समय में पहले परिवर्तन किया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप