लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हरी सब्जियों की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है. कीमत कम नहीं होने से आम आदमी की रसोई से सब्जियां कम होती जा रही हैं. अर्चना, श्वेता, शालिनी, राजकुमारी आदि का कहना है की सब्जियों की कीमत ज्यादा होने से घर का बजट बिगड़ा हुआ है. महंगाई की वजह से बहुत परेशानी हो रही है. दुबग्गा सब्जी मंडी समिति अध्यक्ष लाला यादव का कहना है कि लगातार बारिश की वजह से कीमतें कम नहीं हो पा रही हैं.
उत्तर प्रदेश में हरी सब्जियों की कीमत कम नहीं होने से आम आदमी की रसोई से सब्जियां गायब होती जा रही हैं. महंगाई की वजह से आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. दूसरे प्रदेशों और जिलों से सब्जियों की आवक कम होने की वजह से ऐसी स्थिति आ रही है. मंडी आढ़तियों का कहना है कि क्षेत्रीय किसानों की फसल बारिश की वजह से खराब हो गई है. इससे मंडी में सब्जियों की आमद कम है. इस वजह से दूसरे प्रदेशों और जिलों से आने वाली सब्जियों के दाम भाड़ा आदि की वजह से ज्यादा हो रहे हैं.
लखनऊ में सब्जियों का थोक भाव
हरी मिर्च - 60 रुपये किलो
अदरक- 140 रुपये किलो
फूल गोभी - 30 रुपये / प्रति पीस
टमाटर- 60 रुपये किलो
घुइयां- 45 रुपये किलो
पालक- 60 रुपये किलो
गाजर- 50 रुपये किलो
आलू- 14 रुपये किलो
लहसुन- 150 रुपये किलो
प्याज- 22 रुपये किलो
नीबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तरोई- 30 रुपये किलो
कद्दू- 22 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम- 30 रुपये किलो
परवल - 35 रुपये किलो
करेला - 35 रुपये किलो
हरी धनिया- 70 रुपये किलो
लखनऊ में सब्जियों के दाम फुटकर
हरी मिर्च - 90 रुपये किलो
अदरक- 160 रुपये किलो
फूल गोभी- 40 रुपये / प्रति पीस
टमाटर- 80 रुपये किलो
घुइयां- 60 रुपये किलो
पालक- 80 रुपये किलो
गाजर- 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन- 180 रुपये किलो
प्याज- 25 रुपये किलो
नीबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 40 रुपये किलो
तरोई- 40 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
परवल- 40 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया- 110 रुपये किलो