लखनऊ: अनीश ओबराय (2 विकेट, 19 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से प्रेस इलेवन ने लखनऊ नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच मेें महापौर इलेवन को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुए इस मैच में महापौर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 123 रन बनाए. हालांकि टीम अच्छी नहीं रही, 30 रन के स्कोर तक रंजीत सिंह (11) और अनुराग मिश्रा (2) की सलामी जोड़ी पावेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद 40 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंते भीतर टीम के दो और विकेट गिर गए. जिसके बाद शैलेंद्र सिंह (39 रन, 48 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) ने सौरभ सिंह (नाबाद 31 रन, 25 गेंद, 3 चौके) ने टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया. प्रेस इलेवन से अभिषेक और अनीश ओबराय ने दो-दो विकेट चटकाए.
6 विकेट से हारी महापौर इलेवन
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेस इलेवन की टीम ने 17.2 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन बनाकर मैच में जीत हासिल कर ली. प्रेस इलेवन की तरफ से अनुपम श्रीवास्तव (20) और सुधीर तिवारी (26) ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. इसके बाद अभिषेक ने नाबाद 36 और अनीश ओबराय ने 19 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई.
महापौर इलेवन से मो.सलीम ने दो विकेट चटकाए, जबकि रंजीत सिंह और सौरभ सिंह को एक-एक विकेट मिले. अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रेस इलेवन को जीत दिलाने वाले अनीश ओबराय को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसके पहले लखनऊ नगर निगम की महापौर संयुक्ता भाटिया ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.