लखनऊः योगी सरकार ने लोक भवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स और मॉल बंद करने के निर्देश दिए हैं. अब प्रदेश में किसी भी शिक्षण संस्थान में कोई भी परीक्षा नहीं कराई जाएगी. पहले से चल रही परीक्षाएं और आगामी प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.
कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मियों को घर से काम करने के निर्देश दिए जाएं. ये भी कहा है कि अगर सरकारी कर्मचारियों के लिए भी सुविधा हो सके तो उन्हें भी घर से काम करने के लिए व्यवस्था दी जाए. इसके लिए उनके वेतन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
कोरोना वायरस से न घबराएं
कैबिनेट बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. खुद जागरूक रहें और लोगों को भी जागरूक रखें.
31 मार्च तक बंद रहेंगे पर्यटक स्थल
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों को पर्यटकों के लिए 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं. पर्यटकों की एंट्री बंद होने के बावजूद साफ-सफाई लगातार होती रहेगी इसके भी निर्देश दिए गए हैं. सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षा संस्थान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के संस्थान को दो अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
बंद रहेंगे मल्टीप्लेक्स और मॉल
प्रदेश के सभी सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स बंद करने का एलान किया गया है. प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं. तहसील दिवस, जनता दर्शन, समाधान दिवस दो अप्रैल तक बंद किया गया. सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने जिलों में पोस्टर बैनर लगाकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान को और तेज करें. सभी प्रदेश के धार्मिक नेता साधु संतों से भी अपील की गई है कि वह मंदिरों में मठों में भीड़ बढ़ाने से बचाव करें.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कैबिनेट बैठक में मास्क लगाकर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
गरीबों को मिलेगी आर्थिक मदद
इस दौरान गरीबों का भरण पोषण करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं. इस कमेटी में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रकाश शाही और श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल हैं. यह कमेटी हर दिन मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करने वाले लोगों को आरटीजीएस के माध्यम से पैसा स्थानांतरित करने का काम करेगी.
कोरोना मरीज के लिए मुफ्त इलाज
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया है कि अगर किसी अस्पताल में कोरोना से पीड़ित मरीज है तो उसका मुफ्त में इलाज किया जाएगा. साथ ही सरकारी, गैर सरकारी कर्मियों का बीमारी के दौरान वेतन नहीं काटा जाएगा.
योगी सरकार के मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि गोरखपुर में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला बनाई जा रही है. इसकी लागत 656.11 लाख रुपये का है. जिसे अनुमोदन दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अजय देवगन अभिनित तानाजी फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है. साथ ही प्रदेश में सभी तरह के धरना प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. हम सब लोग मिलकर इस महामारी से अपने प्रदेश को बचाएं उसकी अपील मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की है.