लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सोमवार को लखनऊ आगमन से पहले चारबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेलवे के अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी पूरी सक्रियता बरत रहे हैं. राष्ट्रपति जिस प्रेसीडेंशियल ट्रेन से लखनऊ आ रहे हैं उसे मिलिट्री सेक्रेटरी लीड करेंगे और उनके निर्देशों का पालन करने के लिए एक ब्रांच अफसर की भी ट्रेन में तैनाती की जाएगी. सीनियर डीओएम, डिविजनल इंजीनियर और डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर भी शामिल हो सकते हैं. प्रेसीडेंशियल ट्रेन के संचालन पर गृह मंत्रालय की नजर रहती है.
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के जवान और डॉग स्क्वायड से पूरे स्टेशन की छानबीन की जा रही है. इतना ही नहीं यात्रियों की भी चेकिंग की जा रही है. साथ ही जो भी यात्री स्टेशन पर आवागमन कर रहे हैं, उनका कोविड टेस्ट हो रहा है. यातायात पुलिस ने चारबाग रेलवे स्टेशन की तरफ आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी है. यहां से आज गुजरने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. कुल मिलाकर सुरक्षा में कोई चूक न हो इसे लेकर पुलिस एहतियात बरत रही है.
चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुबह आठ बजे से लेकर 12 बजे तक तीन प्लेटफार्म पूरी तरह बंद रहेंगे. एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें बदले हुए समय से संचालित होंगी. सोमवार को रिजर्वेशन काउंटर पूरी तरह बंद रहेंगे. चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे से होते हुए पार्सल घर से प्लेटफॉर्म पर एंट्री की जा सकेगी. फुटओवर ब्रिज के रास्ते कैब वे और सेकंड एंट्री से यात्रियों की निकासी होगी.
एसी एक्सप्रेस आने के बाद प्लेटफॉर्म पर बंद होगा ट्रेनों का आवागमन
चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर तीन तक को सुबह आठ बजे से ट्रेनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा. इससे पहले एसी एक्सप्रेस जो दिल्ली से लखनऊ प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सुबह 7:25 पर आती है, उसी को आने की इजाजत होगी. इसके अलावा प्लेटफॉर्म संख्या दो पर दून एक्सप्रेस और तीन नंबर पर हरिद्वार हावड़ा मेल आएगी. इसके बाद प्लेटफॉर्म पर आने की किसी भी ट्रेन को इजाजत नहीं होगी.
पढ़ें: कल लखनऊ में रहेंगे राष्ट्रपति, रूट डायवर्जन के कारण जाम में फंसें तो इन नबंरों पर करें फोन
राष्ट्रपति को चमचमाता नजर आएगा स्टेशन
लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन कल प्रेसीडेंशियल ट्रेन के साथ ही राष्ट्रपति के आगमन का साक्षी बनेगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्टेशन पर पहुंचने के बाद यहां से लगभग 130 कदम चलकर 101 फुट चौड़े राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन की ओर सड़क मार्ग से रवाना होंगे. रविवार रात से ही चारबाग रेलवे स्टेशन एसपीजी के हवाले हो जाएगा.
राष्ट्रपति के आगमन से पहले रविवार को स्टेशन पर क्या-क्या तैयारियां की जा रही हैं, इसे लेकर ईटीवी भारत ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. यहां पर रेलवे के अधिकारी लगातार कर्मचारियों के साथ मोर्चा संभाले हुए नजर आए. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर राष्ट्रपति को आना है. ऐसे में जो भी कटआउट लगे हैं, उन्हें नए सिरे से बदला जा रहा है. साथ ही स्टेशन पर नए पंखे और एलईडी लाइट लगाई जा रही हैं, जिससे राष्ट्रपति को स्टेशन जगमगाता हुआ नजर आए. स्टेशन परिसर में गमले लगाए जा रहे हैं. प्लेटफार्म नंबर एक की पटरियों को कायदे से चमकाया जा रहा है. चूने का छिड़काव कर दिया गया है. एक और दो नंबर प्लेटफॉर्म के बीच खाली पटरी पर उगी घास को भी साफ कराया जा रहा है.
राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए इसे लेकर भी पुलिस अधिकारी लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं. डॉग स्क्वायड के साथ पूरे स्टेशन की छानबीन की जा रही है. संदिग्ध यात्रियों की तलाशी ली जा रही है. आरपीएफ और जीआरपी के जवान हर एंट्री गेट पर मुस्तैदी से जमे हुए हैं. स्टेशन के आवागमन वाले जितने रास्ते हैं, उन पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है. रविवार को इधर से गुजरने वाले वाहनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सभी सीसीटीवी को दुरुस्त कर दिया गया है. स्टेशन पर ही कंट्रोल सेंटर से पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है. रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी तो पुलों पर आरपीएफ के जवान मुस्तैद रहेंगे.
पढ़ें: भावुक होकर बोलीं बुजुर्ग महिला, मेरा लल्ला है देश का राष्ट्रपति
ट्रैक का फिर किया गया निरीक्षण
राष्ट्रपति को सोमवार को आना है. ऐसे में रविवार को लखनऊ से कानपुर के बीच पटरियों का निरीक्षण करने अधिकारी दृष्टि स्पेशल ट्रेन से निकले. यह ट्रेन सीसीटीवी से लैस है. जो पटरियों के दोनों तरफ की रिकॉर्डिंग कर रही है, जिससे कोई भी खामी अगर पटरी में पाई जाती है तो पकड़ में आ सके.
चारबाग रेलवे स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों को कोविड जांच करानी होगी. रविवार को यहां से आवागमन करने वाले यात्रियों की कोविड जांच की जा रही है. रेलवे स्टेशन पर कोविड टेस्ट काउंटर भी बढ़ाए जा रहे हैं.
ऊपर उठी नजर तो खुल जाएगी पोल
भले ही रेलवे अधिकारी स्टेशन को साफ-सुथरा कर चमकाने में लगे हों. प्लेटफॉर्म शेड की डेंटिंग-पेंटिंग की जा रही हो, लेकिन राष्ट्रपति की नजर अगर ऊपर उठी तो रेलवे के अधिकारियों की पोल खुल जाएगी. जर्जर हो चुके शेड दुरुस्त नहीं किए जा सके हैं. प्लास्टर टूट कर नीचे गिर चुका है, ऐसे में स्टेशन की खूबसूरती में यह शेड दाग भी लगा रहे हैं. इतना ही नहीं प्लेटफॉर्म नंबर एक के लिए आने वाले एंट्री गेट पर जो स्कैनर लगा है, वह अभी भी खराब पड़ा है.