ETV Bharat / state

लखनऊ: इस नन्हे 'कलाम' को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 3:25 PM IST

अपनी वीरता और साहस से राजधानी लखनऊ के दिव्यांश सिंह ने 31 दिसंबर 2018 को अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल से वापस लौटते समय कई बच्चों को सांड़ के हमले से बचाया था. इस कार्य के लिए अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उसे जीवन रक्षक पदक से सम्मानित करेंगे.

दिव्यांश को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित.
दिव्यांश को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित.

लखनऊ: आगामी स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी के 'नन्हे कलाम' दिव्यांश सिंह को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे. राष्ट्रपति नन्हें दिव्यांश को जीवन रक्षक पदक देंगे. दिव्यांश सिंह को यह सम्मान बहादुरी के लिए दिया जा रहा है.

दिव्यांश को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित.
8 बच्चों की बचाई थी जाननन्हे 'कलाम' दिव्यांश ने 31 दिसंबर 2018 को स्कूल से लौटते समय अपनी छोटी बहन समेत करीब 8 बच्चों की जान बचाई थी. दिव्यांश ने बताया कि उस दिन एक सांड़ ने उसकी छोटी बहन पर अचानक हमला कर दिया था. इसके बाद उसने तत्परता दिखाते हुए यह साहस दिखाया और उन बच्चों की जान बचाई.
दिव्यांश को मिला हुआ प्राइज.
दिव्यांश को मिला हुआ प्राइज.
बिना डरे उठाया जोखिमईटीवी भारत से बात करते हुए नन्हें दिव्यांश ने बताया कि 31 दिसंबर को वह अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल से वापस लौट रहा था. तभी अचानक सांड़ ने उसकी छोटी बहन समृद्धि पर हमला कर दिया. बिना कुछ सोचे-समझे दिव्यांश ने सांड़ से पंगा ले लिया और उसकी पूंछ पकड़कर लटक गया. उसने बताया कि पेन की नोंक से उसने सांड़ पर कई वार किए, जिससे सांड़ को घाव हो गया और वहां से भाग निकला.
दिव्यांश को मिला हुआ प्राइज.
दिव्यांश को मिला हुआ प्राइज.

गंभीर रूप से हुआ घायल

लखनऊ पब्लिक स्कूल के क्लास 11 के छात्र दिव्यांश को भी इस दौरान कई जगह चोटें आईं थीं. मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. ठीक होने के बाद उसे सम्मानित किया गया. दिव्यांश ने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर लोगों की सहायता करेगा.

दिव्यांश को मिला हुआ प्राइज.
दिव्यांश को मिला हुआ प्राइज.
भाई ने बचाई जानदिव्यांश की छोटी बहन समृद्धि ने बताया कि 31 दिसंबर को स्कूल से लौटते समय अचानक एक सांड़ ने उस पर हमला कर दिया था. उसके बड़े भाई दिव्यांश ने उसे सांड़ से बचाया. समृद्धि ने यह भी जानकारी दी कि इस दौरान उनके बड़े भाई को कई जगह चोटें भी आईं. छोटी उम्र में किए बड़े कारनामे
  • दिव्यांश को 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जीवन रक्षा पदक देने की मंजूरी दी.
  • 2020 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भारत सरकार की तरफ से नवाचार प्रतियोगिता में राज्य नवाचार पुरस्कार में दूसरा स्थान मिला.
  • 2019 में इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव हुआ.
  • तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2018 के लिए सम्मानित किया.
  • 2020 में प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल राम नाइक ने राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद के राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया.
  • 2018 में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार दिया.
  • 2018 में साउथ एशिया का यंग चाइल्ड अवार्ड फॉर साइंटिफिक इनोवेशन मिला.

हर साल जीवन रक्षा पदक साइंस की फील्ड में नए नवाचार और वीरता का प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रदान किया जाता है. विज्ञान के प्रति बचपन से ही लगाव होने की वजह से दिव्यांश को सभी लोग नन्हें कलाम पुकारते हैं.

लखनऊ: आगामी स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी के 'नन्हे कलाम' दिव्यांश सिंह को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे. राष्ट्रपति नन्हें दिव्यांश को जीवन रक्षक पदक देंगे. दिव्यांश सिंह को यह सम्मान बहादुरी के लिए दिया जा रहा है.

दिव्यांश को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित.
8 बच्चों की बचाई थी जाननन्हे 'कलाम' दिव्यांश ने 31 दिसंबर 2018 को स्कूल से लौटते समय अपनी छोटी बहन समेत करीब 8 बच्चों की जान बचाई थी. दिव्यांश ने बताया कि उस दिन एक सांड़ ने उसकी छोटी बहन पर अचानक हमला कर दिया था. इसके बाद उसने तत्परता दिखाते हुए यह साहस दिखाया और उन बच्चों की जान बचाई.
दिव्यांश को मिला हुआ प्राइज.
दिव्यांश को मिला हुआ प्राइज.
बिना डरे उठाया जोखिमईटीवी भारत से बात करते हुए नन्हें दिव्यांश ने बताया कि 31 दिसंबर को वह अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल से वापस लौट रहा था. तभी अचानक सांड़ ने उसकी छोटी बहन समृद्धि पर हमला कर दिया. बिना कुछ सोचे-समझे दिव्यांश ने सांड़ से पंगा ले लिया और उसकी पूंछ पकड़कर लटक गया. उसने बताया कि पेन की नोंक से उसने सांड़ पर कई वार किए, जिससे सांड़ को घाव हो गया और वहां से भाग निकला.
दिव्यांश को मिला हुआ प्राइज.
दिव्यांश को मिला हुआ प्राइज.

गंभीर रूप से हुआ घायल

लखनऊ पब्लिक स्कूल के क्लास 11 के छात्र दिव्यांश को भी इस दौरान कई जगह चोटें आईं थीं. मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. ठीक होने के बाद उसे सम्मानित किया गया. दिव्यांश ने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर लोगों की सहायता करेगा.

दिव्यांश को मिला हुआ प्राइज.
दिव्यांश को मिला हुआ प्राइज.
भाई ने बचाई जानदिव्यांश की छोटी बहन समृद्धि ने बताया कि 31 दिसंबर को स्कूल से लौटते समय अचानक एक सांड़ ने उस पर हमला कर दिया था. उसके बड़े भाई दिव्यांश ने उसे सांड़ से बचाया. समृद्धि ने यह भी जानकारी दी कि इस दौरान उनके बड़े भाई को कई जगह चोटें भी आईं. छोटी उम्र में किए बड़े कारनामे
  • दिव्यांश को 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जीवन रक्षा पदक देने की मंजूरी दी.
  • 2020 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भारत सरकार की तरफ से नवाचार प्रतियोगिता में राज्य नवाचार पुरस्कार में दूसरा स्थान मिला.
  • 2019 में इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव हुआ.
  • तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2018 के लिए सम्मानित किया.
  • 2020 में प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल राम नाइक ने राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद के राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया.
  • 2018 में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार दिया.
  • 2018 में साउथ एशिया का यंग चाइल्ड अवार्ड फॉर साइंटिफिक इनोवेशन मिला.

हर साल जीवन रक्षा पदक साइंस की फील्ड में नए नवाचार और वीरता का प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रदान किया जाता है. विज्ञान के प्रति बचपन से ही लगाव होने की वजह से दिव्यांश को सभी लोग नन्हें कलाम पुकारते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.