ETV Bharat / state

President Draupadi Murmu : 13 फरवरी को बीबीएयू का दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि - बीबीएयू का दीक्षांत समारोह

राजधानी में 13 फरवरी को बीबीएयू का दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. इस दौरान मेधावियों को मेडल व डिग्री प्रदान की जाएगी. इस दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) मुख्य अतिथि रहेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 10:10 PM IST

लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) का 10वां दीक्षांत समारोह 13 फरवरी को होगा. परीक्षा नियंत्रक विक्रम सिंह यादव ने बताया कि समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. दीक्षांत समारोह में दो शैक्षिक सत्र के मेधावियों को मेडल से नवाजा जाएगा और सभी विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. साथ ही आरडी सोनकर अवार्ड भी दिया जाएगा.


विश्वविद्यालय में कोरोना की वजह से शैक्षिक सत्र 2020-21 में दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका था. लिहाजा दो शैक्षिक सत्र का दीक्षांत समारोह एक साथ कराया जा रहा है. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह 10वां दीक्षांत समारोह कराने के लिए पिछले दो माह से तैयारी में जुटे हैं. कई बार दीक्षांत समारोह की प्रस्तावित तिथि के बावजूद समारोह नहीं हो पाया है. बीबीएयू प्रशासन के लोगों का कहना है कि 'राष्ट्रपति से समय नहीं मिल पाने के कारण दीक्षांत टल रहा था, लेकिन अब अन्तिम रूप से राष्ट्रपति भवन से तिथि पर मुहर लग गई है. अब बीबीएयू का 10वां दीक्षांत समारोह 13 फरवरी को होगा. इसमें शैक्षिक सत्र 2020-21 और 2021-22 के मेधावियों को करीब 250 मेडल दिए जाएंगे. साथ ही दोनों सत्र के एक-एक विद्यार्थी को आरडी सोनकर आवार्ड से नवाजा जाएगा. इसके अलावा करीब चार हजार से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इसमें लगभग 150 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी.

छात्रों का धरना बना चुनौती : दीक्षांत समारोह की तिथि तय होने के बाद अब बीबीएयू प्रशासन के लिए परिसर में अनुशासन और शांति व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता है, लेकिन उसके इस काम में वर्तमान में दलित छात्रों का चल रहा धरना चुनौती बन गया है, हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन आंदोलित छात्रों पर तरह-तरह का दबाव बना रहा है, ताकि जल्द से जल्द धरना खत्म हो जाए, वहीं दलित छात्र सोमवार को चौथे दिन भी अम्बेडकर भवन के समक्ष धरने पर डटे रहे. उन्होंने ऐलान किया कि जब तक दलित छात्रा को न्याय और बाबा साहेब को सम्मान नहीं मिलता है तब तक उनका धरना जारी रहेगा. इन छात्रों का आरोप है कि धरना खत्म करने के लिए पुलिस से छात्रों के घर में धमकी दिलाई जा रही है. अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपने बच्चों को घर बुला लें. दूसरी ओर विवि के प्राॅक्टर प्रो. बीबी मलिक ने छात्रों के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है कि 'जिनको नोटिस दी थी उन्होंने अपना धरना खत्म कर दिया है. उम्मीद है कि बाकी छात्र भी मंगलवार तक धरना खत्म कर देंगे.'

यह भी पढ़ें : Gorakhnath Temple Attack : अहमद मुर्तजा अब्बासी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) का 10वां दीक्षांत समारोह 13 फरवरी को होगा. परीक्षा नियंत्रक विक्रम सिंह यादव ने बताया कि समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. दीक्षांत समारोह में दो शैक्षिक सत्र के मेधावियों को मेडल से नवाजा जाएगा और सभी विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. साथ ही आरडी सोनकर अवार्ड भी दिया जाएगा.


विश्वविद्यालय में कोरोना की वजह से शैक्षिक सत्र 2020-21 में दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका था. लिहाजा दो शैक्षिक सत्र का दीक्षांत समारोह एक साथ कराया जा रहा है. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह 10वां दीक्षांत समारोह कराने के लिए पिछले दो माह से तैयारी में जुटे हैं. कई बार दीक्षांत समारोह की प्रस्तावित तिथि के बावजूद समारोह नहीं हो पाया है. बीबीएयू प्रशासन के लोगों का कहना है कि 'राष्ट्रपति से समय नहीं मिल पाने के कारण दीक्षांत टल रहा था, लेकिन अब अन्तिम रूप से राष्ट्रपति भवन से तिथि पर मुहर लग गई है. अब बीबीएयू का 10वां दीक्षांत समारोह 13 फरवरी को होगा. इसमें शैक्षिक सत्र 2020-21 और 2021-22 के मेधावियों को करीब 250 मेडल दिए जाएंगे. साथ ही दोनों सत्र के एक-एक विद्यार्थी को आरडी सोनकर आवार्ड से नवाजा जाएगा. इसके अलावा करीब चार हजार से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इसमें लगभग 150 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी.

छात्रों का धरना बना चुनौती : दीक्षांत समारोह की तिथि तय होने के बाद अब बीबीएयू प्रशासन के लिए परिसर में अनुशासन और शांति व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता है, लेकिन उसके इस काम में वर्तमान में दलित छात्रों का चल रहा धरना चुनौती बन गया है, हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन आंदोलित छात्रों पर तरह-तरह का दबाव बना रहा है, ताकि जल्द से जल्द धरना खत्म हो जाए, वहीं दलित छात्र सोमवार को चौथे दिन भी अम्बेडकर भवन के समक्ष धरने पर डटे रहे. उन्होंने ऐलान किया कि जब तक दलित छात्रा को न्याय और बाबा साहेब को सम्मान नहीं मिलता है तब तक उनका धरना जारी रहेगा. इन छात्रों का आरोप है कि धरना खत्म करने के लिए पुलिस से छात्रों के घर में धमकी दिलाई जा रही है. अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपने बच्चों को घर बुला लें. दूसरी ओर विवि के प्राॅक्टर प्रो. बीबी मलिक ने छात्रों के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है कि 'जिनको नोटिस दी थी उन्होंने अपना धरना खत्म कर दिया है. उम्मीद है कि बाकी छात्र भी मंगलवार तक धरना खत्म कर देंगे.'

यह भी पढ़ें : Gorakhnath Temple Attack : अहमद मुर्तजा अब्बासी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.