लखनऊ: देश की प्रथम नागरिक का पद संभालने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 12 फरवरी को पहली बार लखनऊ आ रही हैं. राष्ट्रपति इस मौके पर नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी जो लोक भवन के सभागार में आयोजित किया जाएगा. नागरिक अभिनंदन समारोह में कुछ लोगों को सम्मानित किया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से इसमें शिक्षा क्षेत्र के सम्मानित होने वालों की सूची जारी कर दी गई है. सभी के लिए एक खास ड्रेस कोड होगा. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन लखनऊ ने सभी आगंतुकों का वेरिफिकेशन भी शुरू कर दिया है.
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जानकारी दी गई है कि 12 फरवरी को शाम 06:30 बजे से 07:30 बजे तक लोक भवन, स्थित ऑडिटोरियम में नागरिक अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा प्रख्यात रंगमंच कलाकार, साहित्यकार एवं लेखक, प्रोफेसर एवं शिक्षक, चिकित्सक, खिलाड़ी, शिल्पकार, लखनऊ व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि, लखनऊ के प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं उद्यमी, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिन्ट मीडिया, कृषक, काश्तकार एवं दिव्यांगजन आदि विभागों के 30-30 अधिकारियों, कर्मचारियों, कृषक, काश्तकारों को सम्मानित किया जाएगा. इनमें से शिक्षा क्षेत्र की 30 प्रमुख हस्तियों की सूची जारी कर दी गई है. इनको सम्मानित किया जाएगा. इनमें से कुछ कॉलेजों के जबकि अधिकांश शिक्षाविद लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं. अभी कुछ अन्य लोगों की सूची भी जारी की जाएगी.