लखनऊः अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव राजधानी लखनऊ का भू माफिया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बबलू श्रीवास्तव सहित कई अन्य शातिर अपराधी और भू माफियाओं की प्रॉपर्टी की तलाश करने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण से रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद एलडीए की तरफ से संपत्ति विभाग में अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव, किलर ब्रदर्स के नाम से फेमस सलीम व रुस्तम सहित कई बड़े शातिर अपराधी व अन्य भूमाफिया की अवैध व बेनामी संपत्ति के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.
शुरुआती जांच में मिली है अवैध कब्जे की जानकारी
शुरुआती जांच में बबलू श्रीवास्तव ने करीब दो दशक पहले लखनऊ में कई बेनामी संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया था. जिसको लेकर अब एलडीए के स्तर पर जांच रिपोर्ट बनाई जा रही है. इसके बाद इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश में यह सब कवायद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हो रही है और अवैध निर्माण पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अब तक सैकड़ों बड़ी कार्रवाई हो चुकी हैं.
100 से अधिक अपराधी व भूमाफिया की बनानी है अवैध प्रॉपर्टी की रिपोर्ट
कमिश्नर द्वारा मांगी गई रिपोर्ट के बाद एलडीए अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव सहित 100 से अधिक भूमाफिया व शातिर अपराधियों की अवैध व बेनामी प्रॉपर्टी खोजने में जुट गया है. माफिया और इनसे जुड़े हुए लोगों के नाम पर व करीबियों के नाम पर जितनी भी अवैध प्रॉपर्टी है, उसकी तलाश की जा रही है. जिससे आगे चलकर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई जा सके.
जमीन का ब्यौरा जुटाने के लिए भेजी गई थी लिस्ट
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों व संपत्ति विभाग के कमर्चारियों को कमिश्नर ऑफिस से आई भूमाफिया व अपराधियों की लिस्ट के अनुसार अवैध व बेनामी प्रॉपर्टी की खोजने के निर्देश दिए हैं. संपत्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लखनऊ की सभी आवासीय कालोनियों और कमर्शियल कॉलोनियों में सभी संपत्तियों की जानकारी जुटा रहे हैं. प्रॉपर्टी की कम्प्यूटर सेल से भी मिलान कराई जा रही है.
सीएम के निर्देश पर हो रही है ताबड़तोड़ कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद लगातार प्रदेश भर में भू-माफिया व शातिर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. इसी के साथ अब राजधानी लखनऊ के भी भूमाफिया, शातिर अपराधियों द्वारा जमीनों पर किए अवैध कब्जे के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई के लिए रिकार्ड तलाशे जा रहे हैं.
लिस्ट में इन भू माफिया व अपराधियों के नाम शामिल
कमिश्नर की तरफ से जिन अपराधियों व भू माफिया की अवैध प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी गई है उनमें अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव, किलर ब्रदर्स सलीम, सोहराब रुस्तम, एहसान, जीशान, लल्लू यादव, राशिद, रवि निगम, फरहान अहमद, राहुल शुक्ला, बृजेंद्र मुरारी यादव, शंकर यादव, अमित कुमार बाल्मीकि, सूरज कश्यप,
राजेश गुप्ता, सरदार बृजेंद्र सिंह काके, विक्रम सिंह, रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, राजा भारती, पुच्ची यादव, शरद मल्लन, मोहम्मद शरीफ उर्फ़ रंजीत लाला के नाम शामिल हैं.
इनके भी नाम शामिल
इसी तरह बनवारी सिंह यादव उर्फ रामकृष्ण यादव, राजू पासी, जयशंकर मिश्रा, सूर्य भान मिश्रा, मनोज सिंह, तबस्सुम, फुरकान अहमद अब्बासी, हनुमान अग्रवाल, मनोहर, सुरेंद्र, शिवबालक यादव, वीरू यादव, राकेश सिंह, ओम प्रकाश शुक्ला, संदीप कुमार, मनोहर लाल उर्फ बाबा, राजेंद्र सिंह दुआ, इंद्रेश कुमार के नाम भी भू माफिया की लिस्ट में शामिल हैं.