लखनऊ : पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए 8 चरण की काउंसलिंग के बाद कई कोर्सेज की सीटें मुश्किल से भर पाई हैं. इसके बावजूद भी प्राविधिक शिक्षा परिषद फार्मेसी (Council of Technical Education Polytechnic) कॉलेजों को फटाफट एनओसी देने के बाद उनके मानकों की जांच पूरा करने में जुटा हुआ है. एनओसी मिलने के बाद करीब 1592 फार्मेसी कॉलेजों की मान्यता लाइन में है. इनमें से 92 कॉलेजों को मान्यता मिल भी चुकी है. परिषद सभी एनओसी करने के बाद मान्यता के लिए फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया को फाइल भेज चुका है.
एक ओर पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. वहीं दूसरी ओर अगर इन 1592 फार्मेसी कॉलेजों को पीसीआई मान्यता दे देता है तो एक साथ 60 हजार सीटें बढ़ जाएंगी, जबकि मौजूदा समय में 70 हजार फार्मेसी की सीटें हैं. आठ चरण की काउंसलिंग के बाद फार्मेसी की मौजूदा सीटें पूरी तरह से भर चुकी हैं. नई सीटें जोड़ने पर उनके लिए कैंडिडेट कहां से आएंगे व काउंसलिंग की प्रक्रिया कैसे मैनेज की जाएगी. इसको लेकर प्राविधिक शिक्षा परिषद कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं दे रहा है.
प्राविधिक शिक्षा परिषद पॉलिटेक्निक (Council of Technical Education Polytechnic) के सचिव एफआर खान का कहना है कि सीटों में इस बार कटौती की गई है. जहां पर 60 सीटों की मान्यता थी वहां 40 और जहां 40 की सीटों की मान्यता थी वहां 30 सीटें की गई हैं. फार्मेसी कॉलेज खोलने के लिए करीब 1598 कॉलेजों की फाइलें फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के पास भेजी हुई हैं. इन कॉलेजों में इसी सेशन से पढ़ाई शुरू करने के लिए पॉलिटेक्निक परिषद की ओर से एनओसी जारी कर पीसीआई को सूचना भेज दी गई थी. साथ ही इन सभी कॉलेजों के मानकों की जांच की प्रक्रिया शुरू किया गया था. अभी तक 11 सौ के करीब फार्मेसी कॉलेजों के मानकों की जांच भी पूरी कर ली गई है. जिन 1592 ने फार्मेसी कॉलेजों को एनओसी दी गई है. उनमें सेशन कब से शुरू होना है इस पर अंतिम निर्णय पीसीआई को लेना है.
सचिव एफआर खान ने बताया कि काउंसिल जैसे ही इनके संचालन की मंजूरी देगा. वह यह भी स्पष्ट करेगा कि इन कॉलेजों में पढ़ाई मौजूदा सत्र से शुरू करना है या नए सेशन से पढ़ाई शुरू करना है. हालांकि इन सभी कॉलेजों ने इसी सेशन से पढ़ाई शुरू करने के लिए आवेदन किया था और एनओसी भी उसी आधार पर जारी की गई है.