लखनऊ: डिफेंस एक्सपो पांच फरवरी से वृन्दावन सेक्टर-15 में शुरू हो रहा है. एक्सपो शुरू होने से पहले वायुसेना और थलसेना ने डिफेंस एक्सपो स्थल पर फ्लाइंग डिस्प्ले का अभ्यास किया. वायु सेना ने आसमान में सूर्य किरण, रुद्र, तेजस, जगुआर, डॉर्नियर और चिनूक जैसे हेलीकॉप्टरों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. वहीं जमीन पर थलसेना ने अपनी शक्ति का एहसास कराया. सेना के जवानों के एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब देखकर पवेलियन में बैठे दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली.
पांच से नौ फरवरी तक चलेगा डिफेंस एक्सपो
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार डिफेंस एक्सपो आयोजित हो रहा है. रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की पहल से यह कार्यक्रम पहली बार यहां हो रहा है. इस डिफेंस एक्सपो में सेना अपने सभी आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन करेगी.
गोमती रिवर फ्रंट पर लगे सेनाओं के स्टाल
डिफेंस एक्सपो का मुख्य कार्यक्रम वृंदावन योजना सेक्टर-15 और सांस्कृतिक कार्यक्रम गोमती रिवरफ्रंट पर होंगे. यहां पर तीनों सेनाओं के स्टॉल लग गए हैं, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ: डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम के मद्देनजर चौराहों से हटाया अतिक्रमण
सेना ने दिखाए करतब
डिफेंस एक्सपो स्थल को युद्ध के मैदान में तब्दील किया गया था. सेना के जवानों के द्वारा करतब दिखाया गया. वहीं दुश्मन देश की सेना व भारत की सेना बनाई गई है. सेना ने मैदान में खूब करतब दिखाए. सेना के अदम्य साहस और पराक्रम के सभी कायल हो गए. आसमान में सूर्य किरण ने जब एक साथ रफ्तार भरी तो उनकी कलाबाजियां देखकर लोग दंग रह गए. चिनूक हेलीकॉप्टर जब आसमान में उड़ा तो उसके दोनों तरफ पंखों को देखकर लोग आकर्षित हुए. जब तीन हेलीकॉप्टरों ने एक साथ आसमान में तिरंगा रंगा तो लोगों ने सेना के जवानों की जमकर हौसला अफजाई की. दर्शक दीर्घा में मौजूद सेना के अधिकारियों के परिजनों ने सेना के शौर्य और पराक्रम की तालियां बजाकर प्रशंसा की.