लखनऊ: कांग्रेस के स्थापना दिवस पर प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 28 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा विशेष तौर पर मौजूद रहेंगी.
- कांग्रेस के उत्तर प्रदेश मुख्यालय पर स्थापना दिवस के भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
- प्रदेश पार्टी कार्यालय में पहली बार गांधी परिवार से प्रियंका गांधी वाड्रा के शामिल होने की जानकारी मिल रही है.
- इस दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन पूरे दिन के लिए किया जा रहा है.
- प्रियंका गांधी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ ही प्रदेश कोर कमेटी रणजीत कमेटी के साथ भी अपनी मीटिंग करेंगी.
- लखनऊ के दौरे के बाद उनके रायबरेली जाने की भी संभावना बताई जा रही है.
पिछले दौरे के समय प्रियंका गांधी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं कर पाई थीं. इस बार उन्होंने विशेष तौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिया है कि पार्टी के सामान्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए उनका अलग से कार्यक्रम जरूर तय किया जाए.