प्रतापगढ़: डीएम डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में शनिवार सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 24 से 26 जनवरी तक यूपी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य निबन्ध लेखन, वाद विवाद, चित्रकला, मूर्तकला, कविता पाठ का आयोजन कराया जाए. साथ ही विद्यार्थियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाए. उपायुक्त उद्योग एवं जिला ग्रामोद्योग को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम के दौरान ओडीओपी प्रदर्शनी का आयोजन एवं उत्कृष्ट युवा/महिला उद्यमी को प्रशस्ति पत्र दिया जाए.
इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर उन्नत कृषि एवं बागवानी, पशुपालन, दुग्ध व्यवस्था, मत्स्य पालन से जुड़े उत्पादन की प्रदर्शनी एवं उससे जुड़े समूहों को सम्मानित किया जाए.
डीएम ने कहा कि इस वर्ष 'उत्तर प्रदेश दिवस' आयोजन की थीम 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेशः महिला-युवा-किसान, सबका विकास सबका सम्मान' विषय पर आयोजित किया जाए. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढे़ं- ससुराल वालों को जिंदा जलाने वाला सिरफिरा दामाद गिरफ्तार