लखनऊ: कृषि बिल के विरोध में 10 दिन से किसानों का आंदोलन चल रहा है. इसे कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, आप, तृणमूल कांग्रेस सहित कई अन्य विपक्षी पार्टियां ने समर्थन दिया है. विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि केंद्र सरकार किसानों के अधिकार छीनकर उन्हें गुलाम बनाने का काम कर रही है. वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कृषि बिल के विरोध और किसानों के समर्थन में सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी.
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के आव्हान पर पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिलों में डीएम कार्यालय पर किसानों के समर्थन में धरना- प्रदर्शन करेंगे. पार्टी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह मन्ना ने बताया कि कार्यकर्ता व पदाधिकारी बड़ी संख्या में सोमवार को हजरतगंज में इकट्ठा होंगे और वहीं से डीएम कार्यालय जाकर प्रदर्शन करने के बाद ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि प्रसपा पूरी तरह से किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है. सभी जिलों में डीएम कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने के बाद पीएम मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे.