लखनऊ: अयोध्या के बाबरी विध्वंस केस में लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में शनिवार को तीसरे दिन बयान दर्ज कराने के लिए प्रकाश शर्मा पहुंचे. सीबीआई की विशेष अदालत के सामने प्रकाश शर्मा ने जवाब दिया. उन्होंने सीबीआई की तरफ से तैयार किए गए 1024 सवालों का सीआरपीसी की धारा 313 के अंतर्गत अपने जवाब दिए.
सीबीआई कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद बाहर आने पर प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह पूरा मुकदमा राजनीति से प्रेरित है. अब जब सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर निर्माण को लेकर फैसला आ चुका है. ऐसी स्थिति में इस मुकदमे का कोई औचित्य नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है, इसलिए इस पर अभी कुछ कहना ज्यादा ठीक नहीं है.
सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा अयोध्या प्रकरण में 4 जून से अभियुक्तों के बयान दर्ज कराने का सिलसिला शुरू हुआ है. पहले दिन बयान दर्ज कराने के लिए विजय बहादुर, राम विलास वेदांती, विनय कटियार सहित कई अभियुक्त पहुंचे थे. लेकिन सिर्फ विजय बहादुर के बयान दर्ज हो सके थे.
सीबीआई की विशेष अदालत में सीबीआई की तरफ से तैयार किए गए 1024 सवालों का जवाब देना होता है. ऐसी स्थिति में 1 दिन में एक ही अभियुक्त द्वारा सवालों का जवाब दिया जाना संभव हो पा रहा है.
सुनवाई के दूसरे दिन अभियुक्त गांधी यादव कोर्ट में पेश हुए थे और उनके बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की गई थी. तीसरे दिन कानपुर निवासी प्रकाश शर्मा के बयान दर्ज किए गए. उम्मीद है कि सोमवार को राम विलास वेदांती के बयान दर्ज किए जाएंगे.
इस केस में अभी पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार सहित कई अन्य प्रमुख नेताओं के बयान दर्ज होने की प्रक्रिया पूरी होनी है.
ये भी पढ़ें- मायावती ने सरकार की नीतियों पर खड़े किए सवाल, बोलीं- डिग्री होल्डर गड्ढे खोदने को मजबूर