लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) चीफ शिवपाल यादव (Pragatisheel Samajwadi Party Shivpal Yadav) ने आगामी स्थानीय निकायों के चुनाव (civic elections) अकेले दम पर लड़ने का ऐलान किया है. शिवपाल ने शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि पूर्व में अनुभव से सबक लेते हुए अब किसी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ा जाएगा. यही नहीं पार्टी ने आज राजनैतिक और आर्थिक प्रस्ताव भी पास किया है. इसके मुताबिक, पार्टी कार्यकारणी ने किसी भी चुनाव में गठबंधन करने के फैसले की जिम्मेदारी अध्यक्ष को दी है.
प्रसपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शिवपाल यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिवपाल यादव ने कहा कि प्रगतिशील सामाजवादी पार्टी (लोहिया) अपने पूर्व के अनुभवों से सबक लेते हुए स्थानीय निकाय का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. शिवपाल यादव ने कहा कि प्रसपा प्रगतिशील समाजवाद और समावेशी राष्ट्रवाद के सिद्धांत के साथ आगे बढ़ेगी. राम के नाम पर विभाजन और नफरत की राजनीति की इजाजत किसी को नहीं है. शिवपाल यादव ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, बिजली और पेय जल की सुविधा को सुलभ व सस्ता किया जाना चाहिए.
इस दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश वर्मा ने सामाजिक आर्थिक प्रस्ताव पढ़ा और विस्तृत बहस के बाद इसे प्रदेश कार्यकारिणी और अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्वीकार कर लिया गया. सामाजिक आर्थिक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा नौकरशाही को जवाबदेय, पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाने के लिए संथानम समिति की सिफारिशों को लागू करने की मांग की. सामाजिक आर्थिक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने कहा कि प्रसपा जातीय और आर्थिक जनगणना की सिफारिश करती है जिससे जो आर्थिक नीतियां बनें, वे पारदर्शी व प्रभावशाली हों.
यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव पर अखिलेश यादव हुए मेहरबान, विधानसभा में पहली पंक्ति में सीट मांगी