लखनऊ: जिले में प्रभारी जिलाधिकारी रोशन जैकब गुरुवार को अचानक ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों पर पहुंचे. इस दौरान उन्हें एक ऑक्सीजन उत्पादन इकाई पर उत्पादन ठप मिला, जिसके बाद जिलाधिकारी ने सभी इकाइयों को उत्पादन क्षमता बढ़ाए जाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:
इन जगहों का किया निरीक्षण
प्रभारी जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण की शुरुआत मुरारी गैसेज प्राइवेट लिमिटेड नादर गंज तहसील सरोजनीनगर से की. जिसके बाद श्री नाथ जी गैसेज, नादर गंज, पिपरहट गैसेज दरोगा खेड़ा, मैसर्स स्टार ऑक्सीजन गैस प्राइवेट लिमिटेड कृष्णा नगर और औध फिलिंग सेंटर तालकटोरा ऐशबाग का निरीक्षण किया.
उत्पादन दोगुना करने के निर्देश
निरीक्षण में अवध फिलिंग सेंटर को छोड़ कर सभी इकाइयों में ऑक्सीजन का उत्पादन होता पाया गया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी उत्पादन ईकाई आवश्यकतानुसार मैन पावर बढ़ा कर ऑक्सीजन का उत्पादन दुगना करने का प्रयास करें.
अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाए ऑक्सीजन
जिलाधिकारी ने बताया कि वरीयता के आधार पर सबसे पहले शासकीय और प्राइवेट हास्पिटल को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए. इसके बाद किसी रोगी को ऑक्सीजन दी जाए. कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड, डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन और डॉक्टर का नाम आदि विवरण को दिखा कर ऑक्सीजन प्राप्त कर सकता है.
एक से अधिक सिलेंडर खरीदने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा
डीएम ने निर्देश दिया कि यदि कोई एक व्यक्ति बड़ी संख्या में सिलेंडर खरीदता पाया जाता है, तो उसे सिलेंडर न दिया जाए. ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोका जाए. ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालो पर कड़ी नजर रखी जाए और एपेडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए.