ETV Bharat / state

लखनऊ: 33 केवी ग्रिड फेल होने से कई इलाकों में बिजली गुल

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:39 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में अचानक ग्रेड में तकनीकी खराबी आने से शहर की सप्लाई ठप हो गई. नादरगंज पावर हाउस में 33 केवी ग्रिड फेल होने से बुधवार शाम 6:55 से 7:30 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इससे लाखों उपभोक्ता प्रभावित रहे.

33 केवी ग्रिड फेल होने से कई इलाकों में बिजली गुल
33 केवी ग्रिड फेल होने से कई इलाकों में बिजली गुल

लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित नादरगंज पावर हाउस में 33 केवी ग्रिड फेल होने से बुधवार शाम 6:55 से 7:30 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इस दौरान पूरे इलाके में अंधेरा फैल गया. अचानक हुई इस कटौती से लाखों उपभोक्ता प्रभावित रहे. इस दौरान लगातार उपभोक्ता नादरगंज पावर हाउस की हेल्पलाइन पर घंटी बजाते रहे, लेकिन ज्यादातर समय हेल्पलाइन नंबर व्यस्त रहा.

सरोजनीनगर पावरग्रेड फेल, एक घंटा ठप रही सप्लाई
सरोजनीनगर बिजली गृह में बुधवार को अचानक ग्रेड में तकनीकी खराबी आने से शहर की सप्लाई ठप हो गई. इससे दर्जनों मोहल्ले प्रभावित हुए. नादरगंज, कानपुर रोड, एलडीए कालोनी, आलमबाग, चारबाग समेत मोहल्ले प्रभावित रहे. हालांकि 40 मिनट तक कड़ी मशक्कत के बाद सप्लाई बहाल हो सकी.

नादरगंज पावर हाउस के अधिशासी अभियंता संदीप तिवारी ने बताया कि पावर ग्रेड 33 केवी में खराबी आने से सप्लाई बंद हुई थी. इससे औद्योगिक क्षेत्र समेत आसपास के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई थी.

लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित नादरगंज पावर हाउस में 33 केवी ग्रिड फेल होने से बुधवार शाम 6:55 से 7:30 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इस दौरान पूरे इलाके में अंधेरा फैल गया. अचानक हुई इस कटौती से लाखों उपभोक्ता प्रभावित रहे. इस दौरान लगातार उपभोक्ता नादरगंज पावर हाउस की हेल्पलाइन पर घंटी बजाते रहे, लेकिन ज्यादातर समय हेल्पलाइन नंबर व्यस्त रहा.

सरोजनीनगर पावरग्रेड फेल, एक घंटा ठप रही सप्लाई
सरोजनीनगर बिजली गृह में बुधवार को अचानक ग्रेड में तकनीकी खराबी आने से शहर की सप्लाई ठप हो गई. इससे दर्जनों मोहल्ले प्रभावित हुए. नादरगंज, कानपुर रोड, एलडीए कालोनी, आलमबाग, चारबाग समेत मोहल्ले प्रभावित रहे. हालांकि 40 मिनट तक कड़ी मशक्कत के बाद सप्लाई बहाल हो सकी.

नादरगंज पावर हाउस के अधिशासी अभियंता संदीप तिवारी ने बताया कि पावर ग्रेड 33 केवी में खराबी आने से सप्लाई बंद हुई थी. इससे औद्योगिक क्षेत्र समेत आसपास के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.