लखनऊः उत्तर प्रदेश पावर ऑफीसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि ऊर्जा निगम में आरक्षण को समाप्त करने की बड़ी साजिश हो रही है. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किया जा रहा है. उसके खिलाफ पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है. इसके तहत सभी राजनीतिक दलों का सहयोग मांगा जा रहा है.
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रविवार को जहां सपा, बसपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी, वहीं सोमवार को एसोसिएशन के 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सबसे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी से मुलाकत कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. उसके बाद एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे से भी मुलाकात कर सहयोग मांगा. अवधेश वर्मा ने बताया कि एसोसिएशन जल्द ही राष्ट्रीय दलों के राष्ट्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर सहयोग मांगेगा और आरक्षण के खिलाफ की जा रही साजिश के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा.
पार्टी नेताओं से मुलाकात के दौरान पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष एसपी सिंह, महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपी केन, संगठन सचिव अजय कुमार ,प्रेम चंद्र ,आनंद कनौजिया रंजीत कुमार ,अवनीश कुमार, मौजूद रहे. राजेश कुमार ने कहा एसोसिएशन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इसलिये प्रदेश सरकार को अविलम्ब अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए टकराव के रास्ते से बचना चाहिए.