लखनऊ: सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के दुबग्गा डिपो में इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए बिजली की क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके लिए सिटी ट्रांसपोर्ट प्रबंधन की तरफ से बिजली विभाग को बिजली की क्षमता बढ़ाने के लिए एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है. बिजली विभाग से एस्टीमेट पास होने के बाद यहां पर वर्तमान में चार्जिंग पॉइंट के लिए जो बिजली की क्षमता है, उसे बढ़ाकर 5000 केवीए तक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: निर्भया फंड : देशभर के थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए 100 करोड़ आवंटित
भविष्य में 100 और सिटी बसें दुबग्गा डिपो से जुड़नी हैं. ऐसे में यहां पर बिजली की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पड़ेगी. 5000 केवीए तक का विद्युत प्लांट स्थापित करने के लिए बिजली विभाग को एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है. वर्तमान में दुबग्गा डिपो में 12 चार्जिंग पॉइंट हैं, जिन पर एक साथ 24 इलेक्ट्रिक बसें चार्ज हो सकती हैं. इस पावर प्लांट की क्षमता बढ़ाकर 5000 केवीए की जाएगी.
यहां पर बिजली की क्षमता 5000 किलो वाट तक की जानी है, ताकि इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग में किसी तरह की कोई दिक्कत न आने पाए. इसे लेकर बिजली विभाग को लेटर भेज दिया गया है.
आरके मंडल, एमडी, एलसीटीसीएल