ETV Bharat / state

अब लोहिया संस्थान में भी होगा पोस्टमार्टम - लखनऊ ताजा खबर

राजधानी के डाॅ. राममनोहर लोहिया संस्थान में होगी पोस्टमार्टम सुविधा. एक ही अस्पताल में पोस्टमार्टम होने की वजह से परिजनों को करना घंटों इंतजार करना पड़ता था.

ETV BHARAT
डाॅ. राममनोहर लोहिया संस्थान
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 10:04 PM IST

लखनऊः केजीएमयू के बाद अब लोहिया संस्थान में भी पोस्टमार्टम होगा. यह लखनऊ का दूसरा संस्थान हो जाएगा, जिसमें पोस्टमार्टम की सुविधा होगी. इसकी योजना स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर ली है. अभी तक केवल केजीएमयू में पोस्टमार्टम की सुविधा थी. जिससे मृतक के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

केजीएमयू में रोजाना 12 से 15 से शव का पोस्टमार्टम हो रहा है. सुबह नौ से शाम पांच बजे तक पोस्टमार्टम हो रहा है. इस व्यवस्था को 24 घंटे करने की तैयारी है. वहीं प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग मरीज का इलाज कराने लखनऊ आ रहे हैं. इलाज के दौरान तमाम मरीजों की मौत हो जाती हैं. इसमें से कई की पोस्टमार्टम की आवश्यकता होती है. ऐसे में परिजनों को घण्टों इंतजार करना पड़ रहा है. कई बार तो शव शाम को पोस्टमार्टम हाउस में लाया जाता है. ऐसे में पीड़ितों को रात भर इंतजार करना पड़ता है. स्टेट मेडिको लीगल सेल के अधिकारियों की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने लोहिया में पोस्टमार्टम की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वेदव्रत सिंह के मुताबितक जल्द ही लोहिया में पोस्टमार्टम की सुविधा शुरू हो जाएगी.

पढ़ेंः कोरोना वैक्सीनेशन का रिकाॅर्ड: 28 करोड़ 91 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगी
लोहिया संस्थान की ओपीडी में बुधवार को मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. पर्चा काउंटर के सामने लंबी लाइनें लग गईं. ऐसे में पर्चा बनने में देरी को लेकर मरीजों ने हंगामा किया. लोहिया संस्थान की ओपीडी में कोरोना के वक्त करीब दो हजार मरीज आ रहे थे. कोरोना का प्रकोप कम हुआ. आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है. वैक्सीन की दोनों डोज लगने संबंधी प्रमाण-पत्र की जांच भी बंद कर दी. ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा हो गयी है. ऐसे में ओपीडी चार हजार पहुंच गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः केजीएमयू के बाद अब लोहिया संस्थान में भी पोस्टमार्टम होगा. यह लखनऊ का दूसरा संस्थान हो जाएगा, जिसमें पोस्टमार्टम की सुविधा होगी. इसकी योजना स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर ली है. अभी तक केवल केजीएमयू में पोस्टमार्टम की सुविधा थी. जिससे मृतक के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

केजीएमयू में रोजाना 12 से 15 से शव का पोस्टमार्टम हो रहा है. सुबह नौ से शाम पांच बजे तक पोस्टमार्टम हो रहा है. इस व्यवस्था को 24 घंटे करने की तैयारी है. वहीं प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग मरीज का इलाज कराने लखनऊ आ रहे हैं. इलाज के दौरान तमाम मरीजों की मौत हो जाती हैं. इसमें से कई की पोस्टमार्टम की आवश्यकता होती है. ऐसे में परिजनों को घण्टों इंतजार करना पड़ रहा है. कई बार तो शव शाम को पोस्टमार्टम हाउस में लाया जाता है. ऐसे में पीड़ितों को रात भर इंतजार करना पड़ता है. स्टेट मेडिको लीगल सेल के अधिकारियों की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने लोहिया में पोस्टमार्टम की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वेदव्रत सिंह के मुताबितक जल्द ही लोहिया में पोस्टमार्टम की सुविधा शुरू हो जाएगी.

पढ़ेंः कोरोना वैक्सीनेशन का रिकाॅर्ड: 28 करोड़ 91 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगी
लोहिया संस्थान की ओपीडी में बुधवार को मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. पर्चा काउंटर के सामने लंबी लाइनें लग गईं. ऐसे में पर्चा बनने में देरी को लेकर मरीजों ने हंगामा किया. लोहिया संस्थान की ओपीडी में कोरोना के वक्त करीब दो हजार मरीज आ रहे थे. कोरोना का प्रकोप कम हुआ. आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है. वैक्सीन की दोनों डोज लगने संबंधी प्रमाण-पत्र की जांच भी बंद कर दी. ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा हो गयी है. ऐसे में ओपीडी चार हजार पहुंच गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.