ETV Bharat / state

टीले वाली मस्जिद के आसपास चस्पा किए गए प्रदर्शनकारियों के पोस्टर हटाए गए - यूपी पुलिस अलर्ट

बीते दिनों जुमे की नमाज के दिन यूपी के कई जिलों में हुईं हिंसक घटनाओं से सबक लेकर प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.

टीले वाली मस्जिद के आसपास चस्पा किए गए प्रदर्शनकारियों के पोस्टर हटाए गए
टीले वाली मस्जिद के आसपास चस्पा किए गए प्रदर्शनकारियों के पोस्टर हटाए गए
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 3:49 PM IST

लखनऊ : 10 जून को जुमे की नमाज के बाद पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ में प्रदर्शन किया गया था. विरोध प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करके शहर का महौल खराब करने की कोशिश की गई थी. नारेबाजी करके माहौल खराब करने वालों की पहचान के लिए पुलिस ने हुसैनाबाद इलाके में पोस्टर चस्पा किए हैं.

पोस्टर में लिखा है कि लखनऊ के अमन चैन को बिगाड़ने वाले शख्सों की पहचान करें और पुलिस को सूचित करें. पोस्टर में निवेदक के तौर पर चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक का नाम लिखा है. पुलिस द्वारा चस्पा कराए गए इन पोस्टरों में विभाग का सीयूजी नंबर - 9454403847 लिखा है. पोस्टर में लिखा है कि पहचान बताने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.

टीले वाली मस्जिद के आसपास चस्पा किए गए प्रदर्शनकारियों के पोस्टर हटाए गए

गौरतलब है कि बीते दिनों 3 और 10 जून को कानपुर, प्रयागराज समेत प्रदेश के कई जिलों में हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. अगले शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के दिन पूर्व की भांति हिंसात्मक गतिविधियों की पुनारावृत्ति न हो इसके लिए प्रदेश व जिला स्तर से पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए है. सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट की निगरानी करने के लिए साइबर सेल को अलर्ट पर रखा गया है.

कुछ देर बाद हटाए गए पोस्टर
विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले आरोपियों की पहचान के लिए हुसैनाबाद इलाके में लगाए गए पोस्टर कुछ देर बाद हटा दिए गए. इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकरी कैमरे के सामने बोलने के लिए तैयार नहीं है. पोस्टर को हटाने पहुंचे एक आम नागरिक से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान पोस्टर हटाने पहुंचे व्यक्ति ने बताया कि उसे पुलिस ने ऐसा करने के लिए कहा है.

इसे पढ़ें- सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का यूपी के कई शहरों में विरोध, बलिया में पुलिस के साथ युवाओं की झड़प

लखनऊ : 10 जून को जुमे की नमाज के बाद पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ में प्रदर्शन किया गया था. विरोध प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करके शहर का महौल खराब करने की कोशिश की गई थी. नारेबाजी करके माहौल खराब करने वालों की पहचान के लिए पुलिस ने हुसैनाबाद इलाके में पोस्टर चस्पा किए हैं.

पोस्टर में लिखा है कि लखनऊ के अमन चैन को बिगाड़ने वाले शख्सों की पहचान करें और पुलिस को सूचित करें. पोस्टर में निवेदक के तौर पर चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक का नाम लिखा है. पुलिस द्वारा चस्पा कराए गए इन पोस्टरों में विभाग का सीयूजी नंबर - 9454403847 लिखा है. पोस्टर में लिखा है कि पहचान बताने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.

टीले वाली मस्जिद के आसपास चस्पा किए गए प्रदर्शनकारियों के पोस्टर हटाए गए

गौरतलब है कि बीते दिनों 3 और 10 जून को कानपुर, प्रयागराज समेत प्रदेश के कई जिलों में हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. अगले शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के दिन पूर्व की भांति हिंसात्मक गतिविधियों की पुनारावृत्ति न हो इसके लिए प्रदेश व जिला स्तर से पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए है. सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट की निगरानी करने के लिए साइबर सेल को अलर्ट पर रखा गया है.

कुछ देर बाद हटाए गए पोस्टर
विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले आरोपियों की पहचान के लिए हुसैनाबाद इलाके में लगाए गए पोस्टर कुछ देर बाद हटा दिए गए. इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकरी कैमरे के सामने बोलने के लिए तैयार नहीं है. पोस्टर को हटाने पहुंचे एक आम नागरिक से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान पोस्टर हटाने पहुंचे व्यक्ति ने बताया कि उसे पुलिस ने ऐसा करने के लिए कहा है.

इसे पढ़ें- सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का यूपी के कई शहरों में विरोध, बलिया में पुलिस के साथ युवाओं की झड़प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.