लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सपा बसपा और आरएलडी गठबंधन की लखनऊ सीट से सपा उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जावाद से उनके आवास पर मुलाकात की और समर्थन के साथ आशीर्वाद मांगा. इससे पहले कांग्रेस के उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम भी शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से मुलाकात कर समर्थन की मौलाना से मांग कर चुके हैं.
लखनऊ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला......
- देश की चर्चित सीटों में शुमार लखनऊ की लोकसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
- एक तरफ कांग्रेस से आचार्य प्रमोद कृष्णम उम्मीदवार हैं तो दूसरी तरफ सपा बसपा गठबंधन से लखनऊ सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने दावेदारी पेश की है.
- मुसलमानों के वोटों को हासिल करने के लिए यह उम्मीदवार लगातार मुस्लिम धर्म गुरुओं से मुलाकात कर रहे हैं.
- इसी के चलते रविवार को शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से पूनम सिन्हा ने मुलाकात कर आशीर्वाद और समर्थन मांगा.
- हालांकि मौलाना कल्बे जवाद पहले भी कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम की मुलाकात के दौरान यह साफ कर चुके हैं की सूफी और शिया समाज मीटिंग करके यह फैसला करेंगे कि, किस उम्मीदवार को समर्थन का एलान किया जाए.
- मुलाकात के दौरान मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि, मेरा तो यह मानना है कि आवाम जिस उम्मीदवार को बेहतर समझे उसको वोट करें.
- लखनऊ लोकसभा सीट पर पिछले काफी वक्त से बीजेपी लगातार अपनी जीत का परचम लहरा रही है.
- इस बार भी देश के मौजूदा गृह मंत्री और लखनऊ के मौजूदा सांसद राजनाथ सिंह बीजेपी के लखनऊ सीट से उम्मीदवार हैं.