लखनऊः राजधानी में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र ने सुसाइड कर लिया. मकान मालिक ने छात्र के आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस छात्र को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, मृतक छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ. वहीं, परिजनों ने जांच की मांग की है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी.
थाना प्रभारी चिनहट आलोक राव ने बताया कि अतुल यादव (22) बाराबंकी के सफेदाबाद स्थित सेठ विशंभर दास सिंह विश्वविद्यायल में पॉलिटेक्निक का छात्र था. वह अपनी छोटी बहन रिंकी यादव के साथ चिनहट के शिवनगर इलाके में किराए के मकान में रहता था. आलोक मूलरूप से गोंडा के मनकापुर का रहने वाला था. थाना प्रभारी ने बताया कि रिंकी शनिवार को सुबह अपने कॉलेज चली गई. इसके बाद अतुल कमरे पर अकेला था. दोपहर में मकान मालिक चन्द्रभूषण कमरे में गए तो उन्होंने देखा कि अतुल ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी.
पुलिस के मुताबिक, आलोक के पिता राजकिशोर सऊदी अरब में रहते हैं. वहीं, भाई सत्येन्द्र का कहना है कि अतुल ने कभी कोई परेशानी नहीं बताई. उसे कोई दिक्कत होती तो रिंकी को जरूर इस बारे में पता होता. परिजनों ने मामले में जांच की मांग की है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
ये भी पढ़ेंः Blast In Bahraich: घर में पटाखा बनाते समय ब्लास्ट, 4 लोगों की हालत गंभीर