ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं 18 अगस्त से, जानिए क्या रहेगा परीक्षा का पैटर्न

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 3:59 PM IST

पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. सचिव प्राविधिक शिक्षा की ओर से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है. परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होगी. छात्रों की सहूलियत को देखते हुए बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की तरफ से मॉक टेस्ट की व्यवस्था भी की गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 18 अगस्त से शुरू होंगी. सचिव प्राविधिक शिक्षा आलोक कुमार ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं को मॉक टेस्ट देने का मौका दिया गया है.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन परीक्षा कराने का फैसला लिया है. छात्र किसी भी कंप्यूटर, मोबाइल फोन या कॉलेज में जाकर ऑनलाइन परीक्षा दे सकेंगे.

यह रहेगा पेपर का पैटर्न

  • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • विद्यार्थियों को उत्तर देने के लिए करीब 2 घंटे का समय मिलेगा.
  • छात्रों की सहूलियत के लिए बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की ओर से मॉक टेस्ट की व्यवस्था की गई है.
  • छात्र 16 और 17 अगस्त को भी मॉक टेस्ट में शामिल हो सकते हैं.
  • परीक्षा के दौरान छात्रों को कोई तकनीकी समस्या न सामने आए, इसको देखते हुए यह मॉक टेस्ट की व्यवस्था की गई है.

कई बार टाली गई परीक्षा
पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के स्तर पर लगातार संशय की स्थिति देखने को मिलती रही है. हालत यह है कि जून में परीक्षा की तिथियां घोषित करने के बावजूद बोर्ड ने अंतिम समय में परीक्षा स्थगित कर दी थी. इसके बाद से छात्रों में लगातार संशय की स्थिति बनी हुई थी. बता दें कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की देखा देखी बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने भी अपने यहां ऑनलाइन परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है, क्योंकि पॉलिटेक्निक में दूरदराज के जिलों और गांव देहात के बच्चे ज्यादा हैं. ऐसे में उनके लिए यह परीक्षा काफी मुश्किल भरी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें:- शहीदों की याद में डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने 'तिरंगा यात्रा' को किया रवाना

छात्रों का डाटा है बड़ी समस्या
पॉलिटेक्निक की परीक्षाओं में छात्रों का डाटा एक बड़ी समस्या बन सकता है. जानकारों की मानें तो बीते दिनों शिकायत सामने आई कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के नाम और उनकी सूचनाएं डेटाबेस में गलत दर्ज की गई हैं. इसको लेकर छात्रों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. ईटीवी भारत ने स्पेशल रिपोर्ट के माध्यम से इसका खुलासा भी किया, जिसके बाद हरकत में आए विभाग ने बड़े स्तर पर डाटा में सुधार किया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 18 अगस्त से शुरू होंगी. सचिव प्राविधिक शिक्षा आलोक कुमार ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं को मॉक टेस्ट देने का मौका दिया गया है.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन परीक्षा कराने का फैसला लिया है. छात्र किसी भी कंप्यूटर, मोबाइल फोन या कॉलेज में जाकर ऑनलाइन परीक्षा दे सकेंगे.

यह रहेगा पेपर का पैटर्न

  • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • विद्यार्थियों को उत्तर देने के लिए करीब 2 घंटे का समय मिलेगा.
  • छात्रों की सहूलियत के लिए बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की ओर से मॉक टेस्ट की व्यवस्था की गई है.
  • छात्र 16 और 17 अगस्त को भी मॉक टेस्ट में शामिल हो सकते हैं.
  • परीक्षा के दौरान छात्रों को कोई तकनीकी समस्या न सामने आए, इसको देखते हुए यह मॉक टेस्ट की व्यवस्था की गई है.

कई बार टाली गई परीक्षा
पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के स्तर पर लगातार संशय की स्थिति देखने को मिलती रही है. हालत यह है कि जून में परीक्षा की तिथियां घोषित करने के बावजूद बोर्ड ने अंतिम समय में परीक्षा स्थगित कर दी थी. इसके बाद से छात्रों में लगातार संशय की स्थिति बनी हुई थी. बता दें कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की देखा देखी बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने भी अपने यहां ऑनलाइन परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है, क्योंकि पॉलिटेक्निक में दूरदराज के जिलों और गांव देहात के बच्चे ज्यादा हैं. ऐसे में उनके लिए यह परीक्षा काफी मुश्किल भरी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें:- शहीदों की याद में डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने 'तिरंगा यात्रा' को किया रवाना

छात्रों का डाटा है बड़ी समस्या
पॉलिटेक्निक की परीक्षाओं में छात्रों का डाटा एक बड़ी समस्या बन सकता है. जानकारों की मानें तो बीते दिनों शिकायत सामने आई कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के नाम और उनकी सूचनाएं डेटाबेस में गलत दर्ज की गई हैं. इसको लेकर छात्रों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. ईटीवी भारत ने स्पेशल रिपोर्ट के माध्यम से इसका खुलासा भी किया, जिसके बाद हरकत में आए विभाग ने बड़े स्तर पर डाटा में सुधार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.