लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रक्रिया में अभ्यर्थी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. प्रवेश प्रक्रिया पोर्टल पर अभ्यर्थियों को सीटों का कोई ब्योरा नहीं मिल रहा है. इसके चलते अभ्यर्थियों के प्रवेश घट गए हैं. शुक्रवार तक हुई छठी काउंसिलिंग प्रक्रिया तक कुल 38 फीसदी अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में शामिल होकर वेरिफिकेशन कराया है. एनआईसी के डाटा के मुताबिक अभी तक कुल 46 हजार अभ्यर्थियों का डाटा अपलोड हुआ है.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद इस बार इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी की अलग-अलग काउंसिलिंग करा रहा है. फॉर्मेसी की काउंसिलिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है. इंजीनियरिंग की काउंसिलिंग में छठा राउंड चल रहा है, लेकिन अभी तक कुल 46 हजार अभ्यर्थियों ने ही इसमें फीस जमाकर अपने डाक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद में काउंसिलिंग का काम देख रहे अधिकारियों ने बताया कि एनआईसी ने शुक्रवार तक कुल 46 हजार अभ्यर्थियों के डाटा अपलोड की पुष्टि की है. यह पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग की कुल सीटों का मात्र 38 फीसदी है.
मंत्री ने किया है 100 फीसदी सीटों पर प्रवेश का दावा
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने हाल ही में सदन में सत्र के दौरान पॉलिटेक्निक में सभी सरकारी और निजी संस्थानों को मिलाकर 100 फीसदी सीटों को भरने का दावा किया है. विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 100 फीसदी दावों के सापेक्ष में मात्र 38 फीसदी प्रवेश और 62 फीसदी खाली सीटों का डाटा छुपाने को लेकर विभाग ने पोर्टल से खाली सीटों का डाटा छुपाया है.
यह भी पढ़ें : कल घोषित होगा पॉलिटेक्निक की काउंसलिंग का परिणाम, जानें आगे की प्रक्रिया
UP News : पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिये कब तक है मौका