लखनऊ: बीते 24 घंटे में राजधानी की आबोहवा फिर खराब हो गई है. गुरुवार को लखनऊ के एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी गिरावट आई थी. वहीं शुक्रवार को प्रदूषण काफी बढ़ गया साथ ही गलन भी बरकरार रही. लखनऊ के साथ-साथ यूपी के कई जिलों में प्रदूषण जस का तस बना रहा. बुलंदशहर में वायू प्रदूषण में बढोत्तरी दर्ज की गई. शुक्रवार को लखनऊ का एक्यूआई 296, कानपुर का 273, ग्रेटर नोएडा का 278 और बुलंदशहर का 302 दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को लखनऊ का एक्यूआई 185 दर्ज किया गया था.
मुरादाबाद की भी हवा रही जहरीली
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 294, नोएडा 280, मुजफ्फरपुर का 238, मुरादाबाद का 310, मेरठ का 282, फरीदाबाद का 206, आगरा का 170 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो पहाड़ों से आ रही हवा ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. पहाड़ों पर बर्फबारी होने के चलते मैदानी इलाकों में गलन जारी है. शुक्रवार को दिन में लोगों ने धूप का मजा लिया वहीं शाम होते होते गलन फिर शुरू हो गई.
इस कारण बढ़ता है प्रदूषण
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्द मौसम में हवा में नमी बढ़ जाती है. यह हवा आसमान में एक परत बना लेती है, जिसे धरती से उड़ने वाली धूल, धुआं व गैस इस हवा के आवरण को पार नहीं कर पाती है, जिसके कारण दूषित वायु निचले स्तर पर ही बनी रहती है. यही कारण है कि सर्द मौसम में प्रदूषण बढ़ जाता है. हालांकि दिन में तेज धूप खिलने पर वातावरण साफ हो जाता है लेकिन, सुबह, शाम और रात को ठंडक बढ़ने पर हवा ठंडी हो जाती है. ठंडी हवा जमीन से होने वाले प्रदूषण का आसमान में निकलने से रोक देती है.
लखनऊ में बढ़ा वायु प्रदूषण, 185 से 296 पहुंचा एक्यूआई - उत्तर प्रदेश समाचार
लखनऊ में शुक्रवार को प्रदूषण काफी बढ़ गया साथ ही गलन भी बरकरार रही. लखनऊ के साथ-साथ यूपी के कई जिलों में प्रदूषण जस का तस बना रहा. बुलंदशहर में वायू प्रदूषण में बढोत्तरी दर्ज की गई.
लखनऊ: बीते 24 घंटे में राजधानी की आबोहवा फिर खराब हो गई है. गुरुवार को लखनऊ के एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी गिरावट आई थी. वहीं शुक्रवार को प्रदूषण काफी बढ़ गया साथ ही गलन भी बरकरार रही. लखनऊ के साथ-साथ यूपी के कई जिलों में प्रदूषण जस का तस बना रहा. बुलंदशहर में वायू प्रदूषण में बढोत्तरी दर्ज की गई. शुक्रवार को लखनऊ का एक्यूआई 296, कानपुर का 273, ग्रेटर नोएडा का 278 और बुलंदशहर का 302 दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को लखनऊ का एक्यूआई 185 दर्ज किया गया था.
मुरादाबाद की भी हवा रही जहरीली
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 294, नोएडा 280, मुजफ्फरपुर का 238, मुरादाबाद का 310, मेरठ का 282, फरीदाबाद का 206, आगरा का 170 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो पहाड़ों से आ रही हवा ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. पहाड़ों पर बर्फबारी होने के चलते मैदानी इलाकों में गलन जारी है. शुक्रवार को दिन में लोगों ने धूप का मजा लिया वहीं शाम होते होते गलन फिर शुरू हो गई.
इस कारण बढ़ता है प्रदूषण
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्द मौसम में हवा में नमी बढ़ जाती है. यह हवा आसमान में एक परत बना लेती है, जिसे धरती से उड़ने वाली धूल, धुआं व गैस इस हवा के आवरण को पार नहीं कर पाती है, जिसके कारण दूषित वायु निचले स्तर पर ही बनी रहती है. यही कारण है कि सर्द मौसम में प्रदूषण बढ़ जाता है. हालांकि दिन में तेज धूप खिलने पर वातावरण साफ हो जाता है लेकिन, सुबह, शाम और रात को ठंडक बढ़ने पर हवा ठंडी हो जाती है. ठंडी हवा जमीन से होने वाले प्रदूषण का आसमान में निकलने से रोक देती है.