लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात शासन के वरिष्ठ अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है. उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुवार को लगाई गई 14.5 करोड़ से अधिक डोज, प्रदेश भर में मिले कोरोना के 12 नए मरीज
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या के स्थायी निदान के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है. इसको ध्यान में रखकर लोगों को निजी वाहन के स्थान पर परिवहन के सार्वजनिक साधनों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए. किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में नगर निकायों में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय विकास की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को डिजिटल शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक तैयारी समय से पूरी कर ली जाएं. उत्तर प्रदेश में धान खरीद प्रारम्भ हो गयी है.
यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्त धान क्रय केन्द्रों पर व्यवस्था सुचारु बनी रहे. जिलाधिकारी धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करें. जनपदों में तैनात नोडल अधिकारी पूरी तरह सक्रिय रहें. किसानों को समय से उनकी उपज के मूल्य का भुगतान किया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप