ETV Bharat / state

लखनऊः कैंट विधानसभा उपचुनाव के लिए रमाबाई मैदान से पोलिंग पार्टियां रवाना - लखनऊ ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा भी उपस्थित रहे.

कैंट विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना.
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 4:46 PM IST

लखनऊ: 21 अक्टूबर को लखनऊ की कैंट विधानसभा का उपचुनाव होना है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके मद्देनजर रविवार को जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने रमाबाई रैली स्थल का जायजा लिया.

परखा व्यवस्थाओं का हाल
सोमवार 21 अक्टूबर को कैंट विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है. एक दिन पहले लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आलाधिकारियों संग रमाबाई रैली स्थल में पहुंचकर पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को देखा.

कैंट विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना.

पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. 2:30 बजे तक सभी पोलिंग पार्टी अपने अपने मतदेय स्थलों पर पहुंच गई.

उपलब्ध कराई गई मतदान सामग्री
कौशल राज शर्मा ने यह भी बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान समाग्री उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने बताया कि परिसर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर बिग्रेड और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. परिसर में भी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनाया गया है, जिससे किसी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसको तुरन्त उपचार कराया जा सके.

इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: लखनऊ के होटल से बरामद हुए खून से सने कपड़े और अन्य सामान

इन पर भी डालें नजर
175 कैंट विधानसभा उप चुनाव के लिए 344 बूथ बनाये गए हैं. वहीं इतनी ही पोलिंग पार्टियों को भी रवाना किया गया है. इसके साथ-साथ दस मॉडल पोलिंग बूथ का निर्माण किया गया है. वहीं महिलाओं के लिए 3 पिंक बूथ भी बने हैं. इस उपचुनाव में 19 सेंटर और 53 बूथ संवेदनशील घोषित किये गए हैं.

यह अधिकारी भी रहे मौजूद
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के साथ रमाबाई रैली स्थल में सामान्य प्रेक्षक श्री ए प्रसन्ना, मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभय किशोर, आरओ 175 कैंट विधानसभा श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव व अन्य विभगीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.

लखनऊ: 21 अक्टूबर को लखनऊ की कैंट विधानसभा का उपचुनाव होना है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके मद्देनजर रविवार को जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने रमाबाई रैली स्थल का जायजा लिया.

परखा व्यवस्थाओं का हाल
सोमवार 21 अक्टूबर को कैंट विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है. एक दिन पहले लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आलाधिकारियों संग रमाबाई रैली स्थल में पहुंचकर पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को देखा.

कैंट विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना.

पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. 2:30 बजे तक सभी पोलिंग पार्टी अपने अपने मतदेय स्थलों पर पहुंच गई.

उपलब्ध कराई गई मतदान सामग्री
कौशल राज शर्मा ने यह भी बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान समाग्री उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने बताया कि परिसर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर बिग्रेड और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. परिसर में भी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनाया गया है, जिससे किसी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसको तुरन्त उपचार कराया जा सके.

इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: लखनऊ के होटल से बरामद हुए खून से सने कपड़े और अन्य सामान

इन पर भी डालें नजर
175 कैंट विधानसभा उप चुनाव के लिए 344 बूथ बनाये गए हैं. वहीं इतनी ही पोलिंग पार्टियों को भी रवाना किया गया है. इसके साथ-साथ दस मॉडल पोलिंग बूथ का निर्माण किया गया है. वहीं महिलाओं के लिए 3 पिंक बूथ भी बने हैं. इस उपचुनाव में 19 सेंटर और 53 बूथ संवेदनशील घोषित किये गए हैं.

यह अधिकारी भी रहे मौजूद
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के साथ रमाबाई रैली स्थल में सामान्य प्रेक्षक श्री ए प्रसन्ना, मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभय किशोर, आरओ 175 कैंट विधानसभा श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव व अन्य विभगीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.

Intro:लखनऊ। 21 अक्टूबर को लखनऊ की कैंट विधानसभा का उपचुनाव होना है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

इसके मद्देनजर रविवार को जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने रमा बाई रैली स्थल का जायजा लिया।Body:परखा व्यवस्थाओं का हाल

सोमवार 21 अक्टूबर को कैंट विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है। एक दिन पहले लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आलाधिकारियों संग रमा बाई रैली स्थल में पहुँच कर पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को देखा।

पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। एक दो पोलिंग पार्टी बची है उसको भी रवाना किया जा रहा है। 2:30 बजे तक सभी पोलिंग पार्टी अपने अपने मतदेय स्थलों पर पहुँच जाएगी।

उपलब्ध कराई गई मतदान सामग्री

कौशल राज शर्मा ने यह भी बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान समाग्री उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि परिसर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर बिग्रेड और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है और परिसर में भी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनाया गया है ताकि किसी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसको तुरन्त उपचार कराया जा सके।

इन पर भी डालें नज़र

175 कैंट विधानसभा उप चुनाव के लिए 344 बूथ बनाये गए हैं। वहीं इतनी ही पोलिंग पार्टियों को भी रवाना किया गया है। इसके साथ-साथ दस मॉडल पोलिंग बूथ का निर्माण किया गया है। वही महिलाओं के लिए 3 पिंक बूथ भी बने हैं। इस उपचुनाव में 19 सेंटर और 53 बूथ संवेदनशील घोषित किये गए हैं।

यह अधिकारी भी रहे मौजूद

जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के साथ रमाबाई रैली स्थल में सामान्य प्रेक्षक श्री ए प्रसन्ना, मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री अभय किशोर, आरओ 175 कैंट विधानसभा श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव व अन्य विभगीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। Conclusion:कैंट विधानसभा का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी तीनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। यह आने वाला समय ही बताएगा।

अनुराग मिश्र

8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.