ETV Bharat / state

2022 के घमासान के लिए मैदान में उतरे छात्र राजनीति के ये चेहरे, लखनऊ विवि से है नाता

यूपी में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव में हैं. चुनाव को देखते हुए भाजपा हो, कांग्रेस हो या फिर कोई और राजनीतिक पार्टी सभी ने अपने यूथ विंग को मजबूत करना शुरू कर दिया है. इसी रणनीति के तहत युवाओं के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय समेत दूसरे उच्च शिक्षण संस्थानों के कई युवा चेहरों को पार्टी के युवा संगठनों में प्रमुखता से स्थान दिया जा रहा है.

मैदान में उतरे छात्र राजनीति के ये चेहरे
मैदान में उतरे छात्र राजनीति के ये चेहरे
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 9:05 PM IST

लखनऊ: यूपी में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव में हैं. चुनाव को देखते हुए भाजपा हो, कांग्रेस हो या फिर कोई और राजनीतिक पार्टी सभी ने अपने यूथ विंग को मजबूत करना शुरू कर दिया है. लखनऊ विश्वविद्यालय समेत दूसरे उच्च शिक्षण संस्थानों के कई चेहरों को पार्टी के युवा संगठनों में प्रमुखता से स्थान दिया जा रहा है. संगठनों को मजबूती देने के लिए ऐसे चेहरों को तरजीह दी जा रही है जो काफी समय से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं. इसके अलावा, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सभी के छात्र संगठनों का पुनर्गठन कर वहां के पदाधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि युवाओं को अपनी ओर खींच कर कई राजनीतिक दल ना केवल चुनाव को अपने पक्ष करने की कोशिश में है बल्कि खत्म हो चुके राजनीतिक संगठनों के लिए भी यह एक संजीवनी की तरह है.

नितिन मित्तल और विवेक सिंह मोनू ने संभाली भाजयुमो की कमान

भारतीय जनता युवा मोर्चा अवध क्षेत्र की टीम की घोषणा कुछ ही दिनों पहले की गई है. इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के कई छात्र नेताओं को जगह मिली है. अध्यक्ष पद पर नितिन मित्तल को नियुक्त किया गया है. वह काफी समय तक लखनऊ विश्वविद्यालय के परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चेहरा रहे हैं. छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका के चलते उन्हें कई बार प्रशासन के उत्पीड़न का भी सामना करना पड़ा. इसी टीम में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता और शोधार्थी विवेक सिंह मोनू को भी जगह मिली है. उन्हें क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मोनू को अपनी साफ-सुथरी छवि के लिए परिसर में जाना जाता है. वह भी लंबे अरसे से अकिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं.

नितिन मित्तल
नितिन मित्तल
विवेक सिंह मोनू
विवेक सिंह मोनू
महेंद्र यादव को मिली लखनऊ की कमान
समाजवादी पार्टी की ओर से हाल ही में घोषित की गई छात्र सभा की नई टीम में लखनऊ विश्वविद्यालय के महेंद्र यादव समेत कई अन्य को जगह मिली है. महेंद्र यादव को छात्र सभा का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है. वे पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति में सक्रिय रहे. इसके साथ ही, विश्वविद्यालय में छात्र सभा की नई इकाई का भी गठन कर दिया गया है.
महेंद्र यादव.
महेंद्र यादव.
पूजा शुक्ला सक्रिय भूमिका में
लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा पूजा शुक्ला इस बार के चुनाव में काफी सक्रिय भूमिका में नजर आ रही हैं. लंबे समय से वह सपा के प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में लगी हुई है. 2022 के चुनाव में में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद जताई जा रही है. वह पार्टी में छात्र संगठनों के कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रही हैं.
पूजा शुक्ला.
पूजा शुक्ला.
युवा ही तय करेंगे जीत और हार
लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के प्रोफेसर संजय गुप्ता कहते हैं कि किसी भी राजनीतिक संगठन की तकदीर का फैसला इनके हाथों में हैं. असल में, पार्टी के कोर वोटर अपनी जगह पर हैं. उसको अपनी पार्टी से कोई अलग नहीं कर सकता. वह वोट पहले ही बटा हुआ है. ऐसे में हार और जीत का फैसला युवाओं के हाथ में है.


इसे भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती में नियमानुसार आरक्षण की मांग, अवनीश अवस्थी से कल मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

लखनऊ: यूपी में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव में हैं. चुनाव को देखते हुए भाजपा हो, कांग्रेस हो या फिर कोई और राजनीतिक पार्टी सभी ने अपने यूथ विंग को मजबूत करना शुरू कर दिया है. लखनऊ विश्वविद्यालय समेत दूसरे उच्च शिक्षण संस्थानों के कई चेहरों को पार्टी के युवा संगठनों में प्रमुखता से स्थान दिया जा रहा है. संगठनों को मजबूती देने के लिए ऐसे चेहरों को तरजीह दी जा रही है जो काफी समय से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं. इसके अलावा, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सभी के छात्र संगठनों का पुनर्गठन कर वहां के पदाधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि युवाओं को अपनी ओर खींच कर कई राजनीतिक दल ना केवल चुनाव को अपने पक्ष करने की कोशिश में है बल्कि खत्म हो चुके राजनीतिक संगठनों के लिए भी यह एक संजीवनी की तरह है.

नितिन मित्तल और विवेक सिंह मोनू ने संभाली भाजयुमो की कमान

भारतीय जनता युवा मोर्चा अवध क्षेत्र की टीम की घोषणा कुछ ही दिनों पहले की गई है. इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के कई छात्र नेताओं को जगह मिली है. अध्यक्ष पद पर नितिन मित्तल को नियुक्त किया गया है. वह काफी समय तक लखनऊ विश्वविद्यालय के परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चेहरा रहे हैं. छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका के चलते उन्हें कई बार प्रशासन के उत्पीड़न का भी सामना करना पड़ा. इसी टीम में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता और शोधार्थी विवेक सिंह मोनू को भी जगह मिली है. उन्हें क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मोनू को अपनी साफ-सुथरी छवि के लिए परिसर में जाना जाता है. वह भी लंबे अरसे से अकिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं.

नितिन मित्तल
नितिन मित्तल
विवेक सिंह मोनू
विवेक सिंह मोनू
महेंद्र यादव को मिली लखनऊ की कमान
समाजवादी पार्टी की ओर से हाल ही में घोषित की गई छात्र सभा की नई टीम में लखनऊ विश्वविद्यालय के महेंद्र यादव समेत कई अन्य को जगह मिली है. महेंद्र यादव को छात्र सभा का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है. वे पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति में सक्रिय रहे. इसके साथ ही, विश्वविद्यालय में छात्र सभा की नई इकाई का भी गठन कर दिया गया है.
महेंद्र यादव.
महेंद्र यादव.
पूजा शुक्ला सक्रिय भूमिका में
लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा पूजा शुक्ला इस बार के चुनाव में काफी सक्रिय भूमिका में नजर आ रही हैं. लंबे समय से वह सपा के प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में लगी हुई है. 2022 के चुनाव में में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद जताई जा रही है. वह पार्टी में छात्र संगठनों के कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रही हैं.
पूजा शुक्ला.
पूजा शुक्ला.
युवा ही तय करेंगे जीत और हार
लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के प्रोफेसर संजय गुप्ता कहते हैं कि किसी भी राजनीतिक संगठन की तकदीर का फैसला इनके हाथों में हैं. असल में, पार्टी के कोर वोटर अपनी जगह पर हैं. उसको अपनी पार्टी से कोई अलग नहीं कर सकता. वह वोट पहले ही बटा हुआ है. ऐसे में हार और जीत का फैसला युवाओं के हाथ में है.


इसे भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती में नियमानुसार आरक्षण की मांग, अवनीश अवस्थी से कल मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.