लखनऊ: कार्यकर्ताओं का हुजूम इधर भी था और उधर भी. एक तरफ पुलिस का पहरा था तो दूसरी ओर सुरक्षा का घेरा. आमने-सामने थे अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की दो बेटियां. एक ने उनकी जयंती मनाने के लिए जंग-ए-ऐलान किया था. मोदी सरकार में मंत्री छोटी बहन अनुप्रिया पटेल के पति ने कहा कि कुछ लोग नाटक कर रहे है वो असली सोनेलाल के लोग है तो बड़ी बहन पल्लवी पटेल ने अनुप्रिया पर गंदा खेल खेलने का आरोप लगाया और कार्यक्रम स्थल जाने की जिद्द के चलते पुलिस को गिरफ्तारी दे दी. इस पूरे घटना क्रम से दो हाईप्रोफाइल बहनों का टकराव एक बार फिर मुखर हो गया है.
2 जुलाई को पटेल समाज के बड़े नेता रहे व अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती थी. जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए पटेल परिवार की दोनों बेटियों ने तैयारी की थी. मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुलाकर अपने 12 विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं, बड़ी बहन व विपक्ष में सपा गठबंधन की विधायक पल्लवी पटेल ने ये आरोप लगाया कि उनका कार्यक्रम अनुप्रिया के इशारे में रद्द करवाया गया लेकिन वो उसी जगह जयंती जरूर मनाएंगी जहां अनुप्रिया मना रही हैं. जिद में वह धरने पर बैठी. पुलिस उन्हें व उनकी मां कृष्णा पटेल को पुलिस लाइन ले गयी.
जिस इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अनुप्रिया पटेल अपने 12 विधायक व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सोनेलाल पटेल की जयंती मना रही थीं, उसी से 50 मीटर की दूरी पर उनकी बड़ी बहन पल्लवी पटेल उन पर शब्दों के बाण छोड़ रही थीं. पल्लवी ने कहा कि 'अनुप्रिया की गलती माफ करने के लायक नही है. ये साजिश के तहत किया गया है. उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल गंदा खेल खेल रही हैं.' उन्होंने कहा कि वह किसी भी हाल में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जाएंगी चाहे उन्हें लाठी खानी पड़े या गोली.
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने के लिए कूच करने को लेकर पल्लवी अपनी मां कृष्णा पटेल के साथ जिद पर अड़ी रहीं. पल्लवी पटेल का इस जंग में साथ देने सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर व महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य भी पहुंचे थे. पुलिस ने उन्हें जाने से रोका तो पल्लवी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गयी. जिस पर पुलिस उन्हें अपने साथ पुलिस लाइन ले गयी.
वहीं, दूसरी ओर अनुप्रिया पटेल अपने कार्यकर्ताओं के बीच इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल पहुंचीं और सोनेलाल पटेल की जयंती मनाई. इस दौरान अनुप्रिया के पति व योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि कुछ लोग नाटक कर रहे हैं. आशीष ने पल्लवी का बिना नाम लिए कहा कि सामने वाला झगड़ा करना चाहता है, हम बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हम आज से नहीं हमेशा से कर रहें हैं. हमारे कार्यक्रम में आने वाले लोग किराए के लोग नहीं है. उन्होंने कहा कि कल से मैं बहुत परेशान था, अभी भी परेशान हूं. हमारी पार्टी झगड़ा नहीं करना चाहती है लेकिन कुछ लोग नाटक करके हमारा कार्यक्रम बिगाड़ना चाहते हैं. आशीष ने कहा कि सामने वाला झगड़ा करना चाहता है, हम बचाने की कोशिश कर रहे हैं. भगवान से प्रार्थना है कि उनको सद्बुद्धि दें, वह शांति का रास्ता पकड़ लें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप