मेरठ: हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है. इस दौरान स्कूलों और कॉलेजों में कई कार्यक्रम होते है. लेकिन इस वर्ष लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो सका. जनपद में पुलिसकर्मियों ने अपने डयूटी स्थल पर ही आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए अपना सक्रिय योगदान देने की शपथ ली. सभी थानों में पुलिसकर्मियों को थाना प्रभारियों ने शपथ दिलवाई.
पुलिसकर्मियों ने ली शपथ
कोरोना महामारी के कारण इस बार आतंकवाद विरोध दिवस पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो सके. सरकार ने कहा था कि सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में आतंकवाद विरोध की प्रतिज्ञा ली जा सकती है. थाना सदर बाजार में थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने सभी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए आतंकवाद का खातमा करने की शपथ दिलाया. इसके अलावा पैठ पुलिस चौकी पर भी तैनात पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ली. शहर के अन्य थानों में भी पुलिस कर्मियों ने आतंकवाद को मिटाने की शपथ ली.
पुलिसकर्मी बखूबी निभा रहे अपनी ड्यूटी
इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, लेकिन पुलिसकर्मी इस गर्मी की परवाह न करते हुए अपनी डयूटी बखूबी निभा रहे हैं. लॉकडाउन में डयूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन अब भी वे बिना घबराए डयूटी कर रहे हैं. एसएसपी अजय साहनी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि वह डयूटी के दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहें. डयूटी के दौरान गाइड लाइन का पालन करते हुए मॉस्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
मऊ: जनपद में पुलिस अधीक्षक कर्यालय में गुरुवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शपथ ग्रहण किया. इस शपथ समारोह में आतंकवाद को जड़ से उखाङ फेंकने की शपथ ली गई.
पुलिस अधीक्षक ने ग्रहण कराया शपथ
आतंकवाद विरोधी दिवस मनाये जाने के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाईन थानों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने शपथ ग्रहण कराया- ‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं. इसके साथ ही निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे. हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सद्भाव और सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ ली. वहीं इस दौरान पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं के प्रभारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
बहराइच: जनपद में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई. वहीं इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.
आतंकवाद का खातमा करने के लिए ली गई शपथ
जनपद में आतंक विरोधी दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने शपथ ग्रहण की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को शपथ ग्रहण कराई. इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिसकर्मियों को आतंकवाद के विरुद्ध शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया. आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति सामाजिक सद्भाव कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई गई.
आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर सभी थानों कार्यालयों पर पुलिसकर्मियों ने मास्क लगाकर शपथ ग्रहण की. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.
-डॉ विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक