ETV Bharat / state

Student Death Case : प्रिया राठौर की मौत को लेकर पुलिस टीम ने शुरू की छानबीन

राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में स्थित एसआर स्कूल में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Student Death Case) हो गई थी. जालौन की रहने वाली किशोरी हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. इस मामले में परिजनों ने हत्या की तहरीर दी थी.

a
a
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 8:25 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के थाना बीकेटी क्षेत्र के अंतर्गत चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई प्रिया राठौर की मौत के बाद परिजनों ने हत्या की तहरीर दी. तहरीर के आधार पर बीकेटी पुलिस ने मामले की छानबीन करना शुरू कर दी है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से बातचीत करते हुए साक्ष्य इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.


बता दें कि चार दिन पहले हुई बीकेटी के एसआर स्कूल के हॉस्टल में रहकर जालौन की रहने वाली 13 वर्षीय प्रिया राठौर कक्षा 8 की पढ़ाई करती थी. छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. बीकेटी पुलिस द्वारा प्रिया राठौर का पोस्टमार्टम कराया गया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई जगह प्रिया की शरीर में चोट के निशान पाए गए थे. घटना के तीन दिन बाद अब परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा बीकेटी थाने में दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई थी. बता दें कि परिजनों ने बेटी प्रिया की हत्या की आशंका जताई थी और स्कूल प्रबंधक पर तथ्य छिपाने का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को एसआर कॉलेज परिसर में पहुंचकर हत्या के एंगल से जांच में जुट गई है. मौके पर पहुंचे डीसीपी नॉर्थ और बीकेटी थाने की फोर्स लगभग तीन घंटे तक एक बंद कमरे में हॉस्टल की वार्डन और प्रिया राठौर के साथ पढ़ने वाले कई छात्र-छात्राओं से पूछताछ कर मामले की छानबीन करती रही, वहीं इस दौरान मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व टेक्निकल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर कई घंटे तक साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया.


इस दौरान एडीसीपी नार्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि 'प्रिया राठौर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर परिजनों ने अपनी बेटी की हत्या को लेकर आशंका जताई थी. परिजनों ने बीकेटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. दर्ज कराए मुकदमे के आधार पर एसआर स्कूल परिसर में जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं, वहीं स्कूल की एक छात्रा ने बयान दिया था कि 'प्रिया द्वारा मोबाइल से कुछ चैट भी हुए थे उसको लेकर भी जांच की जा रही है.' उन्होंने बताया कि 'प्रिया की मौत को लेकर संदिग्ध मानी जा रही हॉस्टल की वार्डन साधना व पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ भी बातचीत कर जरूरी सूचनाएं जुटाई जा रही हैं.'



एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन चौहान ने बताया कि '20 जनवरी को जब प्रिया खाना खाने के लिए टहलने के लिए निकली थी. जैसा कि पता चला है कि घर में उसकी अपने परिजनों से बातचीत हुई थी और उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी. जिसके बाद वह छत पर गई और वह छत से कूद गई. जब उसने छलांग लगाई तो बहुत ज्यादा उसके शरीर से खून नहीं गिरा. इस दौरान जब आवाज आई तो वार्डन साधना सिंह ने देखा और प्रिया को उठाकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया.' उन्होंने बताया कि 'जब प्रिया को बेहोशी हालत में देखा तो घटनास्थल पर खून नहीं दिखाई दिया. इस वजह से स्कूल के स्टाफ को लगा कि बच्ची चलते चलते टहल रही होगी और टहलते टहलते गिर गई, इसलिए यह बात उनके द्वारा बोली गई थी. पुलिस टीम ने स्कूल के स्टाफ और बच्चों से कई घंटों तक पूछताछ की है. पूछताछ में पुलिस को बहुत सारी नई जानकारियां भी मिली हैं, जिसको लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्रिया की सहेलियों द्वारा व्हाट्सएप चैट की भी बात की गई थी, जिसमें उसकी कई दोस्तों से बात होती थी और पता चला है प्रिया काफी गुस्से वाली लड़की थी. फिलहाल जल्द ही पुलिस द्वारा की जा रही जांच में मामले का खुलासा हो जाएगा.'

यह भी पढ़ें : Lucknow Building Collapse Case पर नरेश उत्तम पटेल बोले, भाजपा जानबूझकर सपाइयों को फंसाती है

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के थाना बीकेटी क्षेत्र के अंतर्गत चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई प्रिया राठौर की मौत के बाद परिजनों ने हत्या की तहरीर दी. तहरीर के आधार पर बीकेटी पुलिस ने मामले की छानबीन करना शुरू कर दी है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से बातचीत करते हुए साक्ष्य इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.


बता दें कि चार दिन पहले हुई बीकेटी के एसआर स्कूल के हॉस्टल में रहकर जालौन की रहने वाली 13 वर्षीय प्रिया राठौर कक्षा 8 की पढ़ाई करती थी. छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. बीकेटी पुलिस द्वारा प्रिया राठौर का पोस्टमार्टम कराया गया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई जगह प्रिया की शरीर में चोट के निशान पाए गए थे. घटना के तीन दिन बाद अब परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा बीकेटी थाने में दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई थी. बता दें कि परिजनों ने बेटी प्रिया की हत्या की आशंका जताई थी और स्कूल प्रबंधक पर तथ्य छिपाने का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को एसआर कॉलेज परिसर में पहुंचकर हत्या के एंगल से जांच में जुट गई है. मौके पर पहुंचे डीसीपी नॉर्थ और बीकेटी थाने की फोर्स लगभग तीन घंटे तक एक बंद कमरे में हॉस्टल की वार्डन और प्रिया राठौर के साथ पढ़ने वाले कई छात्र-छात्राओं से पूछताछ कर मामले की छानबीन करती रही, वहीं इस दौरान मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व टेक्निकल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर कई घंटे तक साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया.


इस दौरान एडीसीपी नार्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि 'प्रिया राठौर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर परिजनों ने अपनी बेटी की हत्या को लेकर आशंका जताई थी. परिजनों ने बीकेटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. दर्ज कराए मुकदमे के आधार पर एसआर स्कूल परिसर में जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं, वहीं स्कूल की एक छात्रा ने बयान दिया था कि 'प्रिया द्वारा मोबाइल से कुछ चैट भी हुए थे उसको लेकर भी जांच की जा रही है.' उन्होंने बताया कि 'प्रिया की मौत को लेकर संदिग्ध मानी जा रही हॉस्टल की वार्डन साधना व पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ भी बातचीत कर जरूरी सूचनाएं जुटाई जा रही हैं.'



एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन चौहान ने बताया कि '20 जनवरी को जब प्रिया खाना खाने के लिए टहलने के लिए निकली थी. जैसा कि पता चला है कि घर में उसकी अपने परिजनों से बातचीत हुई थी और उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी. जिसके बाद वह छत पर गई और वह छत से कूद गई. जब उसने छलांग लगाई तो बहुत ज्यादा उसके शरीर से खून नहीं गिरा. इस दौरान जब आवाज आई तो वार्डन साधना सिंह ने देखा और प्रिया को उठाकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया.' उन्होंने बताया कि 'जब प्रिया को बेहोशी हालत में देखा तो घटनास्थल पर खून नहीं दिखाई दिया. इस वजह से स्कूल के स्टाफ को लगा कि बच्ची चलते चलते टहल रही होगी और टहलते टहलते गिर गई, इसलिए यह बात उनके द्वारा बोली गई थी. पुलिस टीम ने स्कूल के स्टाफ और बच्चों से कई घंटों तक पूछताछ की है. पूछताछ में पुलिस को बहुत सारी नई जानकारियां भी मिली हैं, जिसको लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्रिया की सहेलियों द्वारा व्हाट्सएप चैट की भी बात की गई थी, जिसमें उसकी कई दोस्तों से बात होती थी और पता चला है प्रिया काफी गुस्से वाली लड़की थी. फिलहाल जल्द ही पुलिस द्वारा की जा रही जांच में मामले का खुलासा हो जाएगा.'

यह भी पढ़ें : Lucknow Building Collapse Case पर नरेश उत्तम पटेल बोले, भाजपा जानबूझकर सपाइयों को फंसाती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.