लखनऊः फर्रुखाबाद में पुलिस ने ऑपरेशन मासूम चलाकर 23 बच्चों को छुड़ाने का काम किया था. शुक्रवार को राजधानी में सीएम योगी ने इस ऑपरेशन में काम करने वाली पुलिस टीम को 10 लाख रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. टीम के अलावा सीएम ने बंधक बनाए गए 23 बच्चों को भी सम्मानित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि पुलिस को रणनीति बनाकर काम करना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हों.
सरकारी आवास पर कार्यक्रम का आयोजन
राजधानी में शुक्रवार को सीएम योगी के सरकारी आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान सीएम ने फर्रुखाबाद के पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे से ही उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक शुरू कर दी थी. इस कमेटी में मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल थे. बच्चों को बाहर निकालने के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जवानों का हौसला अफजाई किया.
इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद : एनकाउंटर में मारे गए सुभाष के घर की एसपी ने ली तलाशी
गांव के लिए योजनाओं की घोषणा
अपराधी द्वारा बनाए गए सिलेंडर बम के तार को बहादुरी से काटने का काम करने वाली 12 वर्षीय अंजली को सीएम ने 51 हजार रुपये और एक टेबलेट देकर पुरस्कृत किया. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गांव में प्रत्येक गरीब को मुख्यमंत्री आवास योजना से आच्छादित करने के निर्देश दिए. सीएम ने गांव में पेयजल, शौचालय, सड़क व अन्य सुविधाओं से सुसज्जित करने के भी निर्देश दिए.