लखनऊ: जनपद में सरोजनी नगर पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने में पूरी तरह मुस्तैद है. नादरगंज इंडस्ट्रियल चौराहे पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच कर रही है. इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण यहां पर भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है. इसके साथ ही इसी रोड से टीएसएम मेडिकल कॉलेज के लिए भी रास्ता जाता है, जिसके कारण यह रोड लॉकडाउन के समय भी व्यस्त रहती है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-lockdown-photo-up10071_29042020143336_2904f_01369_10.jpg)
लॉकडाउन के दूसरे चरण में पुलिस फिलहाल कोई छूट नहीं दे रही है. पुलिसकर्मी ने बताया पहले चरण से भी अधिक सख्ती इस बार करने के आदेश हैं. देश में जिस प्रकार कोरोना महामारी बढ़ रही है, उसको देखते हुए लॉकडाउन का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है. कुछ लोग इस बात को नहीं समझ रहे हैं और मात्र घूमने के उद्देश से ही सड़कों पर निकल आते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.