खटीमा: ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में पुलिस ने गुरुवार को एक निकाह रुकवा दिया. दरअसल इस्लाम नगर इलाके में ये निकाह बिना प्रशासन की जानकारी और अनुमति के हो रहा था.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दूल्हा और दुल्हन पक्ष के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शादी में लाई गई कार को भी सीज कर दिया गया. पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात सूचना मिली कि इस्लाम नगर वार्ड नंबर तीन में अब्दुल रज्जाक के घर में निकाह के लिए भीड़ इकट्ठी है. अब्दुल रज्जाक के घर में उसकी बेटी नजाकत की बारात आई थी. बारात किच्छा तहसील के सिरौलीकला गांव आई थी.
यह भी पढ़ें: अपणुं उत्तराखंडः दिनभरै खास खबर, एक नजर मा
पुलिस दूल्हा सलीम पुत्र फहीम और शादी करा रहे काजी सहित दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई. इन लोगों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया. बताते चलें कि ऊधमसिंह नगर का इस्लाम नगर बेहद संवेदनशील क्षेत्र है.
गुरुवार को इस्लाम नगर में कोरोना के 8 संदिग्ध केस सामने आए थे. ऐसे में बिना अनुमति निकाह के लिए भीड़ इकट्ठा करना भी संक्रमण का खतरा बढ़ा सकता था.