लखनऊ : 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू कराने में हुई विसंगति दूर होने के बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिली है. जिससे नाराज़ 6800 चयनित अभ्यर्थियों ने बुधवार को नारेबाजी करते हुए विधानसभा भवन की तरफ कूच किया. नियुक्ति को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी काफी दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. इससे शिक्षक भर्ती के 6800 चयनित अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है.
पुलिस से धक्का मुक्की के बाद बीच रास्ते में प्रर्दशन : 69000 शिक्षक भर्ती में मामले भारती ना होने से नाराज अभ्यर्थियों ने बुधवार को लखनऊ में विधानसभा भवन का घेराव करने निकले. सैकड़ों की संख्या में विधानसभा का घेराव करने निकले अभ्यार्थियों को फिलहाल भारी पुलिस बल ने बीच रास्ते में ही रोक लिया है. अभ्यार्थियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने बर्लिंगटन चौराहे से विधानसभा मार्ग को पर बैरिंग केटिंग लगा रखी थी. उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस बीच विधानसभा की तरफ जाने से रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा. अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश का कोई नेता मंत्री ऐसा नहीं जिससे हमने अपनी समस्या न बताई हो. इस संबंध में कई बार आंदोलन के बाद भी अभी तक उनको नियुक्ति नहीं दी गई. इस सम्बन्ध में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी अपील की गई. जिसके बाद भी अभी तक को कार्रवाई नहीं हुई है.
यह यह पूरा मामला : 69000 शिक्षक भर्ती में मामले विसंगति दूर करने के बाद 6800 को चयनित किया गया था. लम्बा समय बीत जाने के बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है. इसके विरोध में अभ्यर्थियों लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान इन लोगों ने योगी सरकार के तमाम मंत्रियों से मुलाकात की. यहां तक कि सीएम योगी से भी न्याय दिलाने की मांग की. बावजूद अभी तक उनको नियुक्ति पत्र जारी नही किया गया है. जिससे नाराज अभ्यार्थियों ने बुधवार को विधानसभा का घेराव करने निकले थे.