ETV Bharat / state

लखनऊ के लुलु मॉल का शुद्धिकरण करना चाहते थे महंत परमहंस दास, पुलिस ने बाहर से लौटाया - महंत परमहंस दास

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने व हनुमान चालीसा का पाठ करने के मामले पर बवाल जारी है. मंगलवार को अयोध्या के महंत स्वामी परमहंस दास लुलु मॉल का शुद्धीकरण करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.

अयोध्या के तापसी छावनी के महंत स्वामी परमहंस दास
अयोध्या के तापसी छावनी के महंत स्वामी परमहंस दास
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 4:48 PM IST

लखनऊ : लुलु मॉल में नमाज पढ़ने व हनुमान चालीसा का पाठ करने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को अयोध्या के तापसी छावनी के महंत स्वामी परमहंस दास लुलु मॉल पहुंचे, महंत मॉल के उस हिस्से का शुद्धिकरण करना चाहते थे जहां पर 13 जुलाई को कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी थी. महंत मॉल के अंदर उस स्थान का शुद्धिकरण करने की जिद कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने महंत को मॉल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी.

मॉल में अंदर जाने की इजाजत न मिलने पर महंत ने हंगामा किया. इस दौरान पुलिस और महंत स्वामी परमहंस दास की तीखी नोंकझोंक हुई. पुलिस जब महंत को हटाने का प्रयास कर रही थी, तो वह भड़क गए और भगवा का अपमान करने का आरोप लगाने लगे. बाद में पुलिस महंत को अपने साथ ले गई.

महंत परमहंस दास की पुलिस से नोंकझोंक हुई

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले 4 युवक गिरफ्तार
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इंदिरानगर निवासी मोहम्मद रेहान, लखीमपुर खीरी निवासी आतिफ खान, खुर्रमनगर निवासी मोहम्मद लुकमान व सीतापुर निवासी नोमान को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, ये चारों खुर्रमनगर थाना इंदिरानगर में रहते हैं. इनमें लुकमान व नोमान दोनों सगे भाई हैं और एक ही मोहल्ले में रहते थे.

सीएम योगी ने दिखाई है सख्ती
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने व हनुमान चालीसा का पाठ करने के बवाल के बीच सीएम योगी ने सोमवार को सख्त रुख अख्तियार किया था. सीएम ने लखनऊ के जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर को ऐसे लोगों से सख्ती से पेश आने के लिए कहा था जो मॉल को राजनीतिक अड्डा बनाना चाहते हैं. सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग मॉल को राजनीतिक अड्डा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि लुलु मॉल पर प्रदर्शन हो रहे हैं और बेमतलब की बयानबाजी हो रही है. इस मामले को लखनऊ प्रशासन गंभीरता से लें.

ये है मामला :
लखनऊ के लुलु मॉल का 11 जुलाई को सीएम योगी ने उद्घाटन किया था. इस मॉल के अंदर 13 जुलाई को कुछ लोगों द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा संगठन सहित कई हिंदू संगठनों ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई थी. मॉल में नमाज अदा के मामले को हिंदू संगठनों ने बड़ा मुद्दा बना लिया. मामला बिगड़ता देख मॉल प्रशासन ने नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अभी तक बवाल जारी है.

बता दें कि इससे पहले भी हिंदू महासभा के लोगों ने लुलु मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने शुक्रवार की शाम 6 बजे मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने की घोषणा की थी. हालांकि उन्हें पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया था, लेकिन बिना इजाजत मॉल में धार्मिक कार्य करने पहुंचे 3 हिंदू व 1 मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

इसे पढ़ें- लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़े हिंदू कार्यकर्ता, पुलिस ने 16 को हिरासत में लिया

लखनऊ : लुलु मॉल में नमाज पढ़ने व हनुमान चालीसा का पाठ करने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को अयोध्या के तापसी छावनी के महंत स्वामी परमहंस दास लुलु मॉल पहुंचे, महंत मॉल के उस हिस्से का शुद्धिकरण करना चाहते थे जहां पर 13 जुलाई को कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी थी. महंत मॉल के अंदर उस स्थान का शुद्धिकरण करने की जिद कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने महंत को मॉल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी.

मॉल में अंदर जाने की इजाजत न मिलने पर महंत ने हंगामा किया. इस दौरान पुलिस और महंत स्वामी परमहंस दास की तीखी नोंकझोंक हुई. पुलिस जब महंत को हटाने का प्रयास कर रही थी, तो वह भड़क गए और भगवा का अपमान करने का आरोप लगाने लगे. बाद में पुलिस महंत को अपने साथ ले गई.

महंत परमहंस दास की पुलिस से नोंकझोंक हुई

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले 4 युवक गिरफ्तार
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इंदिरानगर निवासी मोहम्मद रेहान, लखीमपुर खीरी निवासी आतिफ खान, खुर्रमनगर निवासी मोहम्मद लुकमान व सीतापुर निवासी नोमान को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, ये चारों खुर्रमनगर थाना इंदिरानगर में रहते हैं. इनमें लुकमान व नोमान दोनों सगे भाई हैं और एक ही मोहल्ले में रहते थे.

सीएम योगी ने दिखाई है सख्ती
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने व हनुमान चालीसा का पाठ करने के बवाल के बीच सीएम योगी ने सोमवार को सख्त रुख अख्तियार किया था. सीएम ने लखनऊ के जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर को ऐसे लोगों से सख्ती से पेश आने के लिए कहा था जो मॉल को राजनीतिक अड्डा बनाना चाहते हैं. सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग मॉल को राजनीतिक अड्डा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि लुलु मॉल पर प्रदर्शन हो रहे हैं और बेमतलब की बयानबाजी हो रही है. इस मामले को लखनऊ प्रशासन गंभीरता से लें.

ये है मामला :
लखनऊ के लुलु मॉल का 11 जुलाई को सीएम योगी ने उद्घाटन किया था. इस मॉल के अंदर 13 जुलाई को कुछ लोगों द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा संगठन सहित कई हिंदू संगठनों ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई थी. मॉल में नमाज अदा के मामले को हिंदू संगठनों ने बड़ा मुद्दा बना लिया. मामला बिगड़ता देख मॉल प्रशासन ने नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अभी तक बवाल जारी है.

बता दें कि इससे पहले भी हिंदू महासभा के लोगों ने लुलु मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने शुक्रवार की शाम 6 बजे मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने की घोषणा की थी. हालांकि उन्हें पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया था, लेकिन बिना इजाजत मॉल में धार्मिक कार्य करने पहुंचे 3 हिंदू व 1 मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

इसे पढ़ें- लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़े हिंदू कार्यकर्ता, पुलिस ने 16 को हिरासत में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.